सी ओ दफ्तर के सामने से ट्रांसफार्मर चोरी, तीन लाइनमैन बर्खास्त, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों को अरेस्ट करने में जुटी ।

संवाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद। शहर में सी ओ दफ्तर के ठीक सामने से 400 केवीए के ट्रांसफार्मर की चोरी की घटना में जे ई को सस्पेंड करने के बाद अधिकारियों ने तीन लाइनमैन को बर्खास्त कर दिया है दूसरी ओर पुलिस ने उसे गैंग को ट्रेस कर लिया है जिसने ये ट्रांसफार्मर क्रेन और छोटे ट्रक की मदद से चोरी किया गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है गैंग का सरगना ट्रांसफार्मर चोरी के घर अमरोहा का रहने वाला है वह पुराने ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग का काम करता है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है सूत्रों का कहना है कि बिजली विभाग के कुछ लोगों की मिली भगत से ही उसने मुरादाबाद से ट्रांसफॉर्मर उठाया था इस बीच पुलिस को पता चला है कि बिजनौर के स्योहारा से भी तीन दिन पहले ही ट्रांसफार्मर इसी पैटर्न पर चोरी हुआ है यह चोरी भी इसी गैंग ने की है गैंग के पकड़े गए सदस्यों ने ये बात कबूल की है अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार ने मीडिया से कहा मामले में जे ई को निलंबित करने के बाद तीन लाइनमैन की भी सेवा समाप्त कर दी गई है पूरे प्रकरण में जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर विस्तृत रिपोर्ट दी गई है उम्मीद है जल्द पूरे गैंग का पर्दाफाश हो जाएगा उपखंड अधिकारी एसडीओ चतुर्थ श्रीकांत वर्मा ने 6 फरवरी को अपने एक्स ई एन को इस ट्रांसफार्मर चोरी के बारे में पत्र लिखा इस पत्र में उन्होंने कहा कि अंबेडकर पार्क के पास रखा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी होने की रिपोर्ट जे ई ने दी है जे ई ने इस बाबत सिविल लाइंस थाने पर 6 फरवरी को प्राथमिकी भी दर्ज कर दी है मीडिया ने इस बारे में 21 फरवरी को इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना से जानकारी की तो पता चला कि 21 फरवरी तक भी थाने पर इस ट्रांसफार्मर चोरी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी इस साबित होता है कि एसडीओ ने बगैर जे ई की सूचना का सत्यापन किये 400 केवीए के ट्रांसफार्मर चोरी जैसी संगीन घटना की झूठी रिपोर्ट अपने सीनियर्स को बढ़ा दी,विभागीय सूत्र इस मामले में एस डी ओ की मिलीभगत की बात कह रहे हैं क्योंकि एसडी ओ की रिपोर्ट के बेस पर स्टोर से नया ट्रांसफार्मर रिलीज होना था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नियमों के मुताबिक विभाग के स्टोर से नया ट्रांसफार्मर संबंधित डिवीजन को मिल जाता है मामला तब पकड़ा गया जब अमरोहा में ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर के तेल, तार की चोरी की सौ से ज्यादा एफ आई आर अलग-अलग थानों में कुछ ही महीना में दर्ज हुई, इंडिया न्यूज़ दर्शन के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट