सम्मान निधि की क़िस्त पाकर किसानों के चेहरे खिले

इटावा।भरथना: ब्लॉक परिसर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी होने के सम्बन्ध में वर्चुअल कार्यक्रम प्रसारित किया गया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे. सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त का लाभ लेने के सभी किसान बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे. किसानों के इन्तजार को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में सम्मान निधि की 19 वीं क़िस्त जारी की गयी. सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।एडीओ कृषि दिलीप कुमार दोहरे ने बताया कि इस बार काफी किसानों को बिना फार्मर रजिस्ट्री कराये भी सम्मान निधि का लाभ दे दिया गया है. किन्तु जो शेष किसान अभी भी फार्मर रजिस्ट्री से वंचित हैं उन्हें अगली क़िस्त का लाभ लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अगली क़िस्त का लाभ लेने के लिए सभी किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री जरुरु करा लें. अन्यथा बिना रजिस्ट्री कराये सम्मान निधि के लाभ से वंचित रह जायेंगे।ग्राम कुंवरा निवासी किसान शिव प्रसाद दुबे ने बातचीत के दौरान बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने से उन्हें काफी सहूलियत मिल रही है. उन्हें सम्मान निधि का लाभ समय से प्राप्त हो रहा है. जिसके जरिये से वो खेतों के लिए खाद बीज का प्रबंध समय से कर पा रहे है. वहीँ ज्ञानपुर गाँव की महिला किसान मंजू देवी ने बताया कि सम्मान निधि की क़िस्त से उन्हें खेती करने में सुगमता हो रही है. जिसके जरिये से वो समय से फसल उगा रही है. और खेती के पैसो से अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही है।वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुकेश कुमार यादव (एसएमएस), चन्द्र शेखर प्रभारी गोदाम, रघुपाल सिंह टीएसी, शैलू यादव टीएसी, करिश्मा शाक्य, संजय कुमार (बाबू), दिनेश कुमार (एटीएम), सचिन कुमार(एटीएम) समेत किसान शिवेंद्र शाक्य, सुनीता पोरवाल, अजय कुमार, राधा मोहन तथा प्रकाश चन्द्र यादव समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
फोटो – प्रधानमन्त्री को सुनते किसान