अपील झारखंड पुलिस संगठन चुनाव
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के 28 फरवरी को होने वाले चुनाव हेतु पुलिस मुख्यालय से 3 (तीन) दिनों की अनुमति अवकाश स्वीकृत हो चुकी है आप तमाम सम्मानित सदस्य प्रतिनिधिगन से अनुरोध है कि आप सभी अपना आवेदन दे कर चाहे जिस भी जिला में हो और चाहे जिस भी जिला से डेलिगेट बने हो वर्तमान जिला वाहिनी इकाई में उसको दर्शाते हुए चुनाव में भाग ले और एक मजबूत संगठन बनाने की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें आप सभी का एक-एक वोट मजबूत संगठन बनाने की दिशा में काम करेगा इसी वोट के बल पर आपके चुने हुए प्रतिनिधि राहुल मुर्मू की टीम प्रोमोशन/वर्दी भत्ता /राशन मनी/ भोज भत्ता सभी के बढाने/ निकासी के लिए अपनी बातों को पुलिस मुख्यालय से होते हुए प्राधिकार और सरकार तक रखेंगे आपका बुनियादी सुविधा कैसे बढ़ाया जाए जैसे अनेको समस्याओं का समाधान कैसे हो इन सभी विषय पर पर काम करेंगे जिले एवं थानों में आपकी प्रतिनिधि नियत समय तक के लिए हो सभी को सामान्य और और उग्रवाद जिले में काम करने का मौका मिले आपको अच्छा भवन और आपको पीने के लिए साफ पानी मुहैया हो इस पर काम करेंगे आपके साथ-साथ आपके परिवार एवं बच्चों के लिए एक सुनहरा भविष्य बने ड्यूटी का बोझ कम कर पारिवारिक तनाव को कम करने की दिशा में काम करेंगे आपके स्वास्थ्य एवं आपकी ड्यूटी मुसहरी कमेटी के अनुसार करवायी जाए इस पर काम करेंगे आप इस चुनाव में भाग लेकर एक मजबूत और एक अच्छा संगठन जिसमें कम करने वाले लोग हो केवल बात बना कर समय कटने वाले नहीं हो जो लोग 9 साल संगठन में रहकर भी सदस्यों का भला न कर पाए हो तथा दूसरे के उपलब्धि पर अपनी पीठ थप-थपाएं हो उनसे उम्मीद करना बेईमानी है वैसे लोगों जो आपके वेलफेयर के संबंध में केवल दिखावा करते हो पत्र लिखकर पुलिस पदा0 के काम को भूल जाते है पोस्टिंग के लिए बिचौलिए का करते हो यह सब बाते आप सभी जानते है सही समय है अपने वोट से चोट करिए और एक सशक्त संगठन निर्माण करे ताकि बुनियादी सुविधाएं बहाल होने के साथ-साथ आपका सम्मान एवं डिग्निटी की रक्षा हो सके आप सभी का एक-एक वोट महत्वपूर्ण है 28 फरवरी को राची पहूँच कर पुलिस एसोसिएशन में वोट जरूर करें धन्यवाद
आप सभी का स्नेही सहीयोगी
राकेश कुमार पाण्डेय
संयुक्त सचिव प्रत्याशी
पुलिस एसोसिएशन
राहुल कुमार मुर्मू अध्यक्ष
रोहित कुमार रजक उपाध्यक्ष
अशोक कुमार तिवारी उपाध्यक्ष
संजीव कुमार महामंत्री
संतोष कुमार महतो संयुक्त सचिव
मंटू कुमार संगठन सचिव
सभी प्रत्याशी
झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन
झारखण्ड रांची