डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई, डाक्टरों की उपस्थिति, प्रसूताओं के भुगतान रजिस्टर एवं प्रसव कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया।
डीएम ने प्रसव कक्ष में देखा कोई भी प्रसूता महिला नही है। डीएम ने ड्यूटी में तैनात स्टांफ नर्स वंदना मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रसूता महिलाओं को प्रसव के 48, घंटे तक अस्पताल में रोका जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही न बरती जाए।उनका समय पर भुगतान किया जाए।
उन्होंने महिलाओं के इलाज सम्बंधी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि महिलाओं को एएनसी जांच के बारे में जागरूक करने एवं एएनसी जांच को और सुदृढ़ बनायें जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को समय-समय पर टीकाकरण किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नीरज सिंह उपस्थित रहे।