जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी को विदाई देना सुख का कारण होता है : जन्मजय

[10:20 am, 25/2/2025] Ganesh तूफान: सरायपाली-गोपनाथ विद्या मंदिर हा.से.स्कूल जोगनीपाली में कक्षा बारहवीं के छात्रों को कक्षा 6वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ 11वीं के छात्रों द्वारा अपने अग्रज छात्रों पर पुष्प वर्षा कर,पुष्प गुच्छ समर्पित कर,तथा तिलक लगाकर उनका स्वागत कर किया गया।
तत्पश्चात मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर वंदना प्रस्तुत की गई।
विदाई समारोह में बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूली सफर का अनुभव अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा किया।छात्र दुर्गेश पटेल ने कहा कि हम अपने सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दिए गए सभी समर्थन और देखभाल को कभी नहीं भूलेंगे।उनके द्वारा सिखाए गए सभी शिष्टाचार को हमेशा याद रखेंगे। छात्र पुष्कर पटेल ने कहा इस विद्यालय का शिक्षा वातावरण बहुत सख्त और प्रेरक है।कृष पटेल ने कहा यहाँ शिक्षा के साथ-साथ संस्कार,तथा कई अनुभव भी मिले। यहाँ के विद्यालय का सुरम्य प्राकृतिक मनभावन,रमणीक,संस्कायुक्त वातावरण हमेसा याद आएंगे। छात्रा जेमा तांडी ने सजल नेत्रों से भावुक होते हुए कहा कि मुझे कहीं प्रवेश नहीं मिल पा रहा था,लेकिन इस विद्यालय ने मुझे प्रवेश देकर मेरे आगे की पढ़ाई-लिखाई के रास्ते खोल दिए।मैं विद्यालय की सदा ऋणी रहूँगी।इस समारोह में वंदेमातरम सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष जन्मजय नायक भी सम्मिलित हुए।उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के इस मंदिर से ज्ञान का और संस्कार का खजाना अपने दिल और दिमाग में लेकर जा रहे हैं,मुझे यकीन है कि ये स्कूल के दिन आपके जीवन में सबसे यादगार दिन होंगे।नायक ने आगे कहा विदाई शुभकामनाओं की अभिव्यक्ति है।तथा मिलने की खुशी और बिछड़ने के गम का खूबसूरत पड़ाव एवं शुभकामनाएँ देने का स्मरणोत्सव है।नायक ने आगे कहा विदाई दिवस अंतिम वर्ष के छात्रों के जीवन में एक महत्वपूर्ण अवसर है जो उनकी शैक्षिक यात्रा के अंत और एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है।जीवन का यह भावुक क्षण है, जो दु:खी करता है लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी को विदाई देना सुख का कारण होता है। वैसे तो हर फेयरवेल बिछड़ने के दर्द को आँखों की नमी में व्यक्त करना चाहती है,पर सफलता की शुभकामना होठों पर खुशियों की तब्बसुम बनकर खिल ही जाती है।
नायक ने अंत में लक्ष्य को पाने,कठिन परिश्रम का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना तथा आशीर्वाद देते हुए कहा आप सभी इस शिक्षण संस्थान में छोटे आकर्षक और उत्साही छात्रों के रूप में आए थे और अब आप परिपक्व किशोरों के रूप में जा रहे हैं।जो वास्तविक दुनिया की किसी भी तरह की चुनौती लेने और उसका सामना करने के लिए तैयार हैं।परीक्षा में बहुत अच्छा लिखें,हम आपकी सफलता की कहानी सुनने के लिए हमेशा इंतजार करते रहेंगे।मैं कामना करता हूँ कि जब आप अपने केरियर के शिखर पर पहुँचेंगे तो आप अपनी जड़ों परिवार और अपनी विस्तारित परिवार,अपने स्कूल को कभी नहीं भूलेंगे।आपका सदैव अभिनंदन रहेगा।अंत में विदाई दे रहे छात्र-छात्राएँ तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ज्ञान,प्रकाश, समृद्धि और ऊर्जा का प्रतीक शुभकामनाओं के जलते दीपक भेंटकर उनके उज्ज्वल,समृद्ध भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।