अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गया कॉलेज में छात्रा बैठक का आयोजन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गया महानगर द्वारा गया कॉलेज में एक विशेष छात्रा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा की गई। साथ ही मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्राओं को हो रही समस्याओं एवं उनके समाधान पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित छात्राओं ने शिक्षा, सुरक्षा, बुनियादी सुविधाओं की कमी एवं छात्र हितों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान परिषद ने छात्राओं के विकास और सशक्तिकरण से जुड़े आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। बैठक को संबोधित करते हुए गया महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रियंका राय ने कहा
आज के समय में छात्राओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। परिषद सदैव छात्र हितों की रक्षा के लिए कार्यरत रही है और आगे भी छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास करेगी। वहीं प्रांत छात्रा सह प्रमुख प्रिया सिंह ने कहा महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं बल्कि एक आंदोलन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण नेतृत्व विकास शिविर और महिला जागरूकता अभियान जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। जिससे छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में एक प्रभावशाली पहचान दिलाई जा सके। मगध विश्वविद्यालय के गया जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं न मिलने, सुरक्षा की कमी, महिला छात्रावास की दयनीय स्थिति एवं अन्य गंभीर समस्याओं हैं। आज महाविद्यालय प्रशासन छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह विफल साबित हुआ है। महिला छात्रावास की स्थिति बेहद खराब है न तो वहां उचित भोजन की व्यवस्था है और न ही मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। महाविद्यालय परिसरों में छात्राओं के लिए खेलकूद के सुरक्षित स्थानों की भारी कमी है। कॉमन रूम की व्यवस्था भी अत्यंत दयनीय है, जिससे छात्राओं को आवश्यक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। गया जिला के किसी भी महाविद्यालय में सेनेटरी पैड मशीन उपलब्ध नहीं है जिससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
परिषद ने इन सभी समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचाने और इनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रमों की घोषणा।
बैठक के अंत में परिषद ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। बैठक में परिषद महानगर अध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका राय,प्रान्त छात्रा सह प्रमुख प्रिया सिंह,मुस्कान सिन्हा, अनुष्का कुमारी,आरोही कुमारी,जूही गुप्ता,प्रतिभा पांडे,रीमा कुमारी,आरजू प्रवीण,केशव कुमारी,आरती कुमारी,अनन्या कुमारी,सोनाली कुमारी,आरती कुमारी,मिताली मिताली शर्मा,प्रिया कुमारी सहित मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर महिला सशक्तिकरण और छात्राओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई