महिला स्वरोजगार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण साधन है। डॉ सूफिया
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा मूल्यांकित संस्थान पहलवान गुरुदीन स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय पनारी ललितपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय (दिन-रात्रि) विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 24 फरवरी 2025 से 2 मार्च 2025 तक ग्राम झरकौन में किया जा रहा है।
आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को शिविर के द्वितीय दिवस प्रातः कालीन सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और पूजन कर किया गया। इसके पश्चात योग साधना, श्रमदान एवं स्वल्पाहार के पश्चात जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोद लिए गांव झरकौन की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने जागरूकता अभियान चलाया।
इसमें छात्राओं ने ग्रामीणों महिलाओं को अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने के लिए जागरूक किया।
ग्रामीण जागरूकता अभियान के पश्चात भोजन उपरांत बौद्धिक व्याख्यान सत्र में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना याज्ञिक एवं द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि० प्रो० साधना नागल द्वारा किया गया।
व्याख्यान में उपस्थित मुख्य वक्ता असि० प्रो० भजनलाल साहू (PGPM एग्रीकल्चर विभागाध्यक्ष) ने छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। वे शिक्षा, खेल, राजनीति, व्यवसाय आदि सभी क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। फिर भी, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है। स्वरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज में एक मजबूत स्थान दिलाने में मदद करता है।
महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का मुख्य कारण हैं। कि स्वरोजगार महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाता है। जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होती हैं, तो वे अपने फैसले खुद ले सकती हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं।
पहलवान गुरुदीन ग्रुप ऑफ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सितारा देवी ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वरोजगार महिलाओं को आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान प्रदान करता है। जब महिलाएं अपने दम पर कुछ करती हैं, तो वे अपने आप पर अधिक विश्वास करने लगती हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सूफिया ने छात्राओं को बताया कि महिला स्वरोजगार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण साधन है। सरकार और हमारा महाविद्यालय महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और उनकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
एनएसएस प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना याज्ञिक ने बताया कि स्वरोजगार महिलाओं को समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करता है। जब महिलाएं स्वयं का रोजगार करती हैं, तो वे न केवल अपने लिए बल्कि अपने समाज के लिए भी कुछ करती हैं।
एनएसएस द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि० प्रो० साधना नागल ने कहा कि उद्यमियों के रूप में महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति के कारण देश में महत्वपूर्ण व्यवसाय और आर्थिक विकास हुआ है. देश में रोजगार के अवसर पैदा करके, जनसांख्यिकीय परिवर्तन लाकर और महिला संस्थापकों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करके महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यवसाय उद्यम समाज में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। व्याख्यान के अवसर पर असि.प्रो. प्रकाश खरे, असि. प्रो. प्रीति शुक्ला, एनएसएस द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी असि. प्रो. साधना नागल, असि. प्रो.रंजना श्रीवास्तव बी.एड. विभागाध्यक्ष असि.प्रो. रत्ना याज्ञिक, असि. प्रो. सुषमा पटेल, असि. प्रो. आरती बुंदेला, श्रीमती रजनी यादव,श्री राघवेंद्र सिंह, श्री जगत झा, श्री मुस्ताक खान श्रीमती गेंदा, मालती राज, नेहा अहिरवार, श्रीमती विमला, श्री राम सहाय, श्री परमानंद एवं एनएसएस की छात्राएं मौजूद रहीं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई