मानपुर अबगिला में खुला ग्रीन 99 मिनी मॉल
मानपुर के गया वजीरगंज रोड के अबगिला ग्रामीण बैंक के नजदीक ग्रीन 99 मिनी मॉल का ग्रैंड ओपनिंग प्रोपराइटर यासिर खान के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मिनी मॉल में कोई भी घरेलू सामग्री खरीदने के लिए आपको 99 की आवश्यकता पड़ेगी। घर के हर उपयोगी वस्तु इस मिनी मॉल में उपलब्ध है। इस दुकान में वही सामग्री रखा गया है। जो सिर्फ 99 में ही आपको मिल जाएगी। इसके प्रोपराइटर मोहम्मद यासिर खान कहते हैं कि मेरा पहला मॉल पटना में है। जिससे ग्राहकों का काफी प्यार मिला है। उसे देखते हुए मैंने अपना दूसरा प्रतिष्ठान गया के मानपुर अबगिला में ग्राहकों की मांग के आधार पर मैंने फ्रेंचाइजी लिया है। ग्रैंड ओपनिंग के बाद ग्राहकों की काफी भीड़ दुकान में उमड़ पड़ी। आज ग्राहकों ने ऑफर का लाभ भी उठाया है।