प्लेसमेंट ड्राइव का कार्यक्रम अनुदिप फाऊंडेशन के नेतृत्व में संपन्न हुआ

कन्नौद : प्लेसमेंट ड्राइव का कार्यक्रम अनुदिप फाऊंडेशन के नेतृत्व में किया गया जिसमें 250 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें 15 कंपनी के HR ने इंटरव्यू के तहत रोजगार की पहल की जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उक्त कार्यक्रम सुबह 9:00 से 4:00 से तक चला ,जय श्री एकेडमी पर किया गया अनुदिप फाउंडेशन इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रोजगार देना था ,जिसकी जानकारी अनुदिप फाउंडेशन के क्लस्टर हेड मिस्टर प्रदीप विश्वकर्मा और जय श्री एकेडमी के हेड श्रीकांत परमार द्वारा दी गई , अनुदिप फाउंडेशन के कोर्स के अंतर्गत सॉफ्ट स्किल और आईटी ट्रेनिंग दी जाती है जो कि बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी होती है ,एक अच्छी जॉब पाने के लिए उक्त कार्यक्रम में सहयोगी स्टाफ कन्नौद और खातेगांव का है ।