वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से हुआ संपन्न!

झारखंड अधिविद्ध परिषद, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 के क्रम में 28 फरवरी 2025 को प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र (42066) उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलगड़िया में कुल 224 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाए गए थे ।
जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमला के 164 तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलियापुर के 60 कुल मिलाकर 224 छात्र-छात्राओं का यह परीक्षा केंद्र रहा । अंग्रेजी विषय की परीक्षा में शत- प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे। कोई भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं पाए गए ।केंद्राधीक्षक श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है एवं
परीक्षा की निगरानी के लिए विभाग द्वारा पर्यवेक्षक एवं फ्लाइंग स्क्वॉड की नियुक्ति भी की गई है। नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा संपन्न हो, इसके सभी प्रबंध केंद्र में किए गए हैं। पुलिस प्रशासन एवं होमगार्ड की पूरी तरह से तैनाती की गई है । किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध को लेकर विशेष ध्यान रखा गया । परीक्षा केंद्र के चारों ओर साफ सफाई, शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी, आदि की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा गया । विद्यालय की चारदीवारी के समीप किसी भी व्यक्ति के ठहरने अथवा ताक झांक करने को लेकर पूर्ण रूप से पाबंदी की गयी ।सभी कर्मचारी, संलग्न अधिकारी एवं शिक्षक गण दृढ़ता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं । परीक्षार्थी सामान्य रूप से बिना किसी मानसिक तनाव के परीक्षा में शामिल हो रहे हैं एवं उन्हें जैक की दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा संपन्न को लेकर विशेष ध्यान दिया गया । परीक्षा संपन्न कराने में केंद्राधीक्षक श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह के अतिरिक्त सहायक केंद्र अधीक्षक श्री सृष्टिधर प्रसाद यादव, स्टेटिक दंडाधिकारी श्री नितिन कुमार राय, सुरक्षा प्रभारी श्री शिशुपाल महतो, कार्यालय सहायक श्री विकास मंडल रोहित कुमार सिंह, अन्नु दुबे, आशा मंडल, आशुतोष कुमार, गौतम कुमार सिंह, सोनी कुमारी झा, कुमारी नीलू, प्राप्ति दास, जीवन कुमार नाग आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।