हफ़्ते में सिर्फ़ दो-चार घंटे कसरत बदल सकती है आपकी ज़िंदगी, बस तरीका जान लीजिए
टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगे बढ़ने के साथ दिलचस्प होता जा रहा है. टूर्नामेंट में कमज़ोर या छोटी कही जाने वाली टीमों का दबदबा देखने को मिल रहा है. दूसरी तरफ, टूर्नामेंट के शुरुआत में फेवरेट कही जाने वाली टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर होने के कगार पर दिख रही हैं.
बाहर होने वाली बड़ी टीमों न्यूज़ीलैंड (New Zealand) अव्वल नंबर पर नज़र आ रही है. शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद टीम के पास सुपर-8 में जगह बनाने के लिए बहुत ही कम चांस दिख रहे हैं. दूसरी तरफ अफगानिस्तान (Afghanistan) सुपर-8 की प्रबल दावेदार नज़र आ रही है.
न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप-सी में मौजूद हैं. इसी ग्रुप में मौजूद वेस्टइंडीज़ ने शुरुआती तीनों मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब ग्रुप में सिर्फ एक टीम का क्वालीफाई करना बाकी रह गया है.
ग्रुप के प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं न्यूज़ीलैंड जीता का खाता खोले बगैर सबसे नीचे यानी पांचवें पायदान पर है. इसके अलावा युगांडा तीसरे और और पापुआ न्यू निगी चौथे नंबर पर है. युगांडा ने एक मैच जीता है, जबकि पापुआ न्यू गिनी का भी अब तक खाता नहीं खुला है.
न्यूज़ीलैंड को अफगानिस्तान से होगी मदद की दरकार
अब न्यूज़ीलैंड को क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान से मदद की दरकार होगी. दूसरी तरफ अफगानिस्तान ही वह टीम बन सकती है, जो न्यूज़ीलैंड को टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर कर देगी. दरअसल अपने शुरुआती दोनों मैच जीत चुकी अफगानिस्तान की टीम अगला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेगी.
अगर अफगानिस्तान अगले मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत जाती है, तो वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेंगे और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. अगर अफगानिस्तान मुकाबला हारती है, तो न्यूज़ीलैंड के पास क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी.
अफगानिस्तान ने पहले मुकाबले में युगांडा को 125 रनों से और दूसरे में अफगानिस्तान को 84 रनों के बड़े मार्जिन से हराया था. अफगानिस्तान की यह फॉर्म देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वह पापुआ न्यू गिनी के के खिलाफ मुकाबला जीत सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अफगानिस्तान कैसा परफॉर्म करती है.

आज का एक्सप्लेनर:NFL के बाद दुनिया की सबसे अमीर लीग है IPL; क्या है इसका बिजनेस मॉडल, जिससे होती है अरबों की कमाई
इंपैक्ट फीचर:स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में, दुनिया में इनोवेशन का सबसे बड़ा शोकेस
पंजाब ने बनाया अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल:अय्यर का कप्तानी डेब्यू पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, मैक्सवेल रिव्यू न लेने पर हुए आउट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स
वैशाख के शानदार डेथ ओवर्स ने दिलाई पंजाब को जीत
प्रतियोगिता में एमपीएस उपविजेता आसिया बेस्ट प्लेयर
भारत की जीत के जुलूस के दौरान पथराव:MP के महू में दो पक्ष भिड़े, दुकान-गाड़ियां फूंकीं; पुलिस का लाठीचार्ज, सेना ने मोर्चा संभाला
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई