आज का एक्सप्लेनर:NFL के बाद दुनिया की सबसे अमीर लीग है IPL; क्या है इसका बिजनेस मॉडल, जिससे होती है अरबों की कमाई
IPL का पूरा खेल एक बहुत बड़ा बिजनेस है। IPL में खिलाड़ियों से लेकर उनके कपड़े तक हर चीज की एक कीमत होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के बाद IPL दुनिया की दूसरी सबसे रईस स्पोर्ट्स लीग है। जबकि IPL की कमाई ने भारत के क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना दिया है। 2024 तक BCCI के पास कुल 20 हजार 686 करोड़ का बैंक बैलेंस और कैश था।
कैसे होती है IPL से कमाई, BCCI कितना पैसा अपने पास रखता है, टीमों को कितना हिस्सा मिलता है, खर्चे कौन करता है, जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में…
सवाल-1: IPL से कमाई कैसे होती है? जवाब: IPL से BCCI और सभी टीमों को तीन तरह की कमाई होती है-
1. सेंट्रल रेवेन्यू: IPL की कुल कमाई में करीब 60-70% हिस्सा सेंट्रल रेवेन्यू का होता है। इस कमाई के 2 अहम जरिए हैं-
- मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स।
- टाइटल स्पॉन्सरशिप।
2. विज्ञापन और प्रमोशनल रेवेन्यू: IPL की कुल कमाई में करीब 20-30% हिस्सा विज्ञापन और प्रमोशनल रेवेन्यू का होता है।
3. लोकल रेवेन्यू: कुल कमाई का करीब 10% हिस्सा लोकल रेवेन्यू से आता है। इसमें मैच की टिकटों और अन्य चीजों से होने वाली कमाई शामिल हैं।
सवाल-2: IPL की कुल कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा सेंट्रल रेवेन्यू कैसे जुटाया जाता है? जवाब: सेंट्रल रेवेन्यू के दो हिस्से हैं, जिनसे IPL की कमाई होती है…
1. मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स
- ब्रॉडकास्टिंग राइट्स का मतलब होता है कि IPL के सभी मैच सिर्फ वही चैनल दिखा पाएगा, जिसके पास इसके राइट्स होंगे।
- IPL के शुरुआती 10 सालों यानी 2017 तक इसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स SONY के पास थे, जिसने इसके लिए BCCI को 8,200 करोड़ रुपए दिए थे।
- 2018 में STAR SPORTS ने बाजी मारी और अगले 5 सालों के लिए 16,347 करोड़ रुपए में IPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स खरीद लिए।
- 2023 से 2027 तक के लिए IPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स दो अलग-अलग कंपनियों के पास हैं।
- भारतीय उपमहाद्वीप यानी भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों में टीवी ब्रॉडकास्टिंग राइट्स Disney Star के पास हैं, जिसके STAR SPORTS चैनल पर IPL के मैच दिखाए जाते हैं। इसके लिए कंपनी ने 23,575 करोड़ रुपए चुकाए हैं।
- भारतीय उपमहाद्वीप में डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स Viacom18 के पास हैं, जिसने 20,500 करोड़ रुपए में इन्हें खरीदा। अब IPL के मैचों को Jio Hotstar पर दिखाया जाता है। Viacom18 ग्रुप ने Hotstar को मर्ज कर लिया था, इस कारण IPL मैच Jio Hotstar पर स्ट्रीम होते हैं।
- ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देशों के लिए भी Viacom18 के पास राइट्स हैं, जबकि मिडिल-ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका और अमेरिका जैसे देशों के लिए Times Internet के पास राइट्स हैं।
2. टाइटल स्पॉन्सरशिप
- टाइटल स्पॉन्सरशिप का मतलब होता है, IPL के पहले अपना नाम जुड़वाना। जैसे- DLF आईपीएल, PEPSI आईपीएल, VIVO आईपीएल और अब TATA आईपीएल।
- कंपनियां, IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए जमकर पैसा खर्च करती हैं, क्योंकि इससे उनकी पब्लिसिटी होती है और उन्हें फायदा होता है।

इंपैक्ट फीचर:स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में, दुनिया में इनोवेशन का सबसे बड़ा शोकेस
पंजाब ने बनाया अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल:अय्यर का कप्तानी डेब्यू पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, मैक्सवेल रिव्यू न लेने पर हुए आउट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स
वैशाख के शानदार डेथ ओवर्स ने दिलाई पंजाब को जीत
प्रतियोगिता में एमपीएस उपविजेता आसिया बेस्ट प्लेयर
भारत की जीत के जुलूस के दौरान पथराव:MP के महू में दो पक्ष भिड़े, दुकान-गाड़ियां फूंकीं; पुलिस का लाठीचार्ज, सेना ने मोर्चा संभाला
इंदौर में 8 देशों की महिला पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच:CM बोले-किसी खेल में पदक मिले न मिले, कुश्ती में मिलना पक्का है; साक्षी मलिक भी हुईं शामिल
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई