जिले में नही रुक रहे सड़क हादसे**ते ज रफ्तार कार ट्रक में घुसी चार की मौत

कार सवार महाकुंभ में स्नान कर वापस जा रहे थे भोपाल
कानुपर सागर राजमार्ग पर कोतवाली श्रीनगर के बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसकर फंस गई, बावजूद इसके ट्रक चालक कार को करीब पचास मीटर तक घसीटता ले गया और घबराया चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया, दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह क्षति होने के कारण उसमे सवार लोगों एक घंटे तक तड़पते रहे, जिससे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक महिला की उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक के अंदर फंसी कार को निकाला और शवों को निकालकर पंचनामा भर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। है वही जानकारी के अनुसार कार सवार भोपाल मध्यप्रदेश के रहने वाले थे और वह महाकुंभ से स्नान कर वापस महोबा होते हुए भोपाल जा रहे थे।
गौरतलब हो कि भोपाल निवासी नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, पूजा नागर अवधेश नागर व एक अन्य महिला के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के बाद शुक्रवार की रात महोबा होते हुए वापस भोपाल जा रहे तभी देर रात्रि कोतवाली श्रीनगर के बस स्टैंड के समीप कार चालक अवधेश का नींद आने के चलते कार से संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रहे ट्रक के अंदर जा घुस गई, जिससे ट्रक चालक खबरा गया और ट्रक ले जाने के चक्कर में कार को करीब पचास मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और जब ट्रक आगे नही बढा तो वह वाहन को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। एक घंटे तक क्षतिग्रस्त कार में चारो लोग फंसे चीखते चिल्लाते रहे और धीरे धीरे आवजे खामोसी में बदल गई।
आसपास के लोगों द्वारा दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास किया बड़ी मुश्किल में जेसीबी की मदद से ट्रक और कार को अलग कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक नरेश, पूजा, अवधेश की मौत हो चुकी थी जबकि एक अन्य महिला गंभीर रुप से घायल थी, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार ने बताया कि कानपुर सागर हाईवे पर हादसा हुआ है। तेज रफ्तार के कारण कार सीधे ट्रक के अगले हिस्से में जा घुसी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। यह सभी प्रयागराज से भोपाल जा रहे थे, जिनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।