90में से 34, शिकायतकर्ताओं ने निस्तारण पर असंतुष्ट 18अधिकारियों से जबाब तलब
90में से 34, शिकायतकर्ताओं ने निस्तारण पर असंतुष्ट 18अधिकारियों से जबाब तलब
शिव प्रसाद सिंह ब्यूरो चीफ कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी के निर्देशन में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0, संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के अनुश्रवण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में आईजीआरएस सेल का गठन किया गया है।जो लगातार निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त करता है। डीएम के निर्देश में जिलें में आई जी आर एस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
जनपदीय अधिकारियों द्वारा भी लगातार स्वयं निस्तारित आई जी आर एस का सत्यापन स्वयं मौके पर जाकर किया जा रहा है। गठित आई जी आर एस सेल द्वारा दिनांक 21.02.2025से
दिनांक 27.01.2025के
मध्य कुल 90, निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किया गया। जिसमें से 34, शिकायकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया।
उप जिलाधिकारी सिराथू के 06,उप जिलाधिकारी चायल के 03, जिला दिव्यांग अधिकारी के 02, अधिशासी अभियंता विद्युत के 01, जिला पंचायत राज अधिकारी के 03, प्रभारी अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के 01,उप खंड अधिकारी चायल के 02, विद्युत अधिशासी अधिकारी मंझनपुर के 02, अधिशासी अधिकारी चरवा के 02, अधिशासी अधिकारी भरवारी के 01, सीएमओ के 02, खंड विकास अधिकारी मूरतगंज के 01, थानाध्यक्ष महेवा घाट के 01, थानाध्यक्ष करारी के 01, थानाध्यक्ष कड़ा धाम के 01, थानाध्यक्ष चरवा के 01एंव थानाध्यक्ष संदीपन घाट के 01
संदर्भों में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह भी निर्देशित किया गया कि बिना शिकायतकर्ता से सम्पर्क किये एवं बिना स्पांट मेमो के आईं जी आर एस का निस्तारण कदापि न किया जाए।
जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी के निर्देशन में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा आई0जी0आर0एस सम्बन्धी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कृत-संकल्प होकर कार्य किया जा रहा है, इससे जनपद आई जी आर एस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में अग्रणी जनपद बनने की ओर अग्रसर है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई