द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी हुए सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाईएग्रीकल्चर विभाग में 41 वर्ष 3 माह का रहा कार्यकाल, व्यापारी संघ ने किया सम्मान

सीधी। जिले के कृषि विभाग में पदस्थ वरिष्ठ एईओ के पद में द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी अपनी सेवा 41 वर्ष 3 माह देने के बाद 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए। श्री त्रिपाठी के कार्यकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा के साथ विभागीय कार्यों को संपन्न करना इनकी पहचान थी। वहीं ग्रामीण स्तर से आने वाले छोटे-बड़े किसानों की सभी समस्याओं का निष्ठापूर्वक समाधान करने में कोई कोताही नहीं बरतते थे। सेवानिवृत्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुए सम्मान समारोह के अवसर पर अपने उद्बोधन में द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि विभाग द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी जाती थी उसे मैं पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का भरपूर प्रयास करता था। मेरा स्टाफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ हमेंशा अच्छा संंबंध हमेंशा था। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर संजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सीधी जिले में वर्ष 2012 से रहा हूं। तब से लेकर आज तक मैं त्रिपाठी जी के व्यक्तित्व एवं उनकी कार्यशैली से पूर्णत: संतुष्ट था। विभाग का जो भी कार्य उन्हें सौंपा जाता था वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करते थे। डीपी त्रिपाठी के कार्यकाल में विभागीय जहां कोई उलझने आती थीं तो विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनसे राय-मशवरा लेकर विभाग का कार्य आसानी से निपटाने का कार्य करते थे। डीडीए श्रीवास्वत ने कहा कि इनके सेवानिवृत्त होने के बाद भी हम सब बीच-बीच में श्री त्रिपाठी का मार्गदर्शन लेते रहेंगे और विभागीय जो काम होंगे तो अप्रत्यक्ष रूप से उनकी मदद की अपेक्षा करते हैं। सेवानिवृत्त के अवसर पर जिले के बीज विक्रेताओं ने भी साल, श्रीफल देकर श्री त्रिपाठी को सम्मानित किया। लालता चौक स्थित मिश्रा बीज भंडार के संचालक पुष्पराज मिश्रा ने कहा कि हम सब बीज व्यापारियों को जब भी लायसेंस एवं विभाग से किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ती थी तो श्री त्रिपाठी के रहते किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई। सोनांचल बीज व्यापारी संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री त्रिपाठी के रहते हम बीज व्यापारियों एवं ब्लॉक स्तर के व्यापारियों से संंबंधित विभागीय सहयोग भरपूर मिलता था। इस दौरान एड़वोकेट अरविंद शुक्ला, पोषण कुशवाहा, श्रीमती गीता पटेल, कुं. अंकिता तिवारी, आशीष कुमार अग्रिहोत्री, संदीप तिवारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, अशोक चतुर्वेदी, मो. उस्मान खान, विवेक द्विवेदी, अलंकार द्विवेदी, एड. अशोक पाण्डेय, एड. विजय कुमार सिंह, अनिमेश शुक्ला, अमित सिंह, लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रियेश शुक्ला, मोतीलाल जायसवाल, रौनक शुक्ला, शिशिर सिंह आदि स्टाफ एवं बीज व्यापारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भावभीनी विदाई के समय उपस्थित रहे।