संजय दुबरी टाईगर रिजर्व में पक्षी गणना कार्य जारीविधायक धौहनी के मुख्य अतिथि में बड़काडोल से हुआ शुभारंभ

सीधी। संजय दुबरी टाईगर रिजर्व में तृतीय संस्करण दो दिवसीय पंछी गणना का कार्य शुक्रवार 28 फरवरी से चालू किया गया है। जिसको लेकर विगत 27 फरवरी 2025 को परिक्षेत्र दुबरी अन्तर्गत बडकाडोल इन्फारमेशन सेन्टर मे उद्घाटन समारोह धौहनी विधायक कुवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि तथा मण्डल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी विशेष उपस्थित में क्षेत्र संचालक संजय टाइगर रिजर्व अमित कुमार दुबे एवं जिला वाईल्ड लाईफ वॉर्डन डॉ० कैलाश तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के वन परिक्षेत्र अधिकारी आकाश परौहा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि पक्षी गणना का आयोजन सजय दुबरी टाईगर रिजर्व एवं बाईल्ड लाईफ एण्ड नेचर कंन्जरवेन्सी एनजीओ के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसके तहत संजय टाईगर रिजर्व, सोनघडियाल अभ्यारण्य एवं बगदरा अभ्यारण्य की सभी परिक्षेत्र में पक्षी गणना की जावेगी। जहां देश के विभिन्न 9 प्रदेशो से आये जिसमें मध्य प्रदेश के 14, महाराष्ट्र के 15, तेलंगाना के 5, छत्तीसगढ़ के 8, नई दिल्ली के 4, पश्चिम बंगाल के 5, उत्तर प्रदेश के 4, गुजरात के 9, तथा राजस्थान के 4 कुल
70 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है, जो कि टाईगर रिजर्व के स्टाफ के साथ मिलकर 28 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक पक्षी गणना करेंगे। यह टाईगर रिजर्व की पक्षी गणना का तृतीय संस्करण है जिसमें प्रतिभागियों द्वारा जंगल में मौजूद विभिन्न कैम्प एवं वन चौकियों में रहकर पक्षी गणना के कार्य को सम्पादित किया जायेगा।