तेज रफ्तार बस की ठोकर से युवक की मौतआक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजामघटना जिले के मझौली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत की

सीधी। जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद मझौली में एक तेज रफ्तार बस ने युवक को ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई है। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि संतोष गुप्ता पिता रामगोपाल गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 02 आईटीआई प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार 28 फरवरी को रोजाना की तरह सुबह 5:30 बजे अपने बड़े पापा के लड़के रजनीश गुप्ता के साथ टहलने निकला था जैसे ही सिविल न्यायालय मझौली के पास समय लगभग 5.40 पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही गहरवार बस क्रमांक एमपी 54 जेडए 4614 के चालक ने ठोकर मार दी, ठोकर इतनी तेज थीं कि युवक संतोष गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान साथ में टहलने जा रहे भाई द्वारा संतोष गुप्ता को उठाने का प्रयास किया गया लेकिन संतोष ना तो बोल सका ना ही उठ सका उसके नाक कान से ब्लड बह रहा था। तब उसने परिजनों को सूचना दी , घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले गए जिसे देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मझौली पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम उपरांत परिजनों सौंप दिया है। घटना के दौरान मृतक के साथ मौजूद रहें चेहरे भाई रजनीश गुप्ता पिता गया प्रसाद गुप्ता के द्वारा मझौली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, मझौली पुलिस ने आरोपी बस क्रमांक एमपी 54 जेडए 4614 के चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 190/2025 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 106(1) तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
बाक्स
सड़क में बने ब्रेकर पर उठ रहा सवाल
जानकार लोगों की माने तो सिविल न्यायालय के सामने स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है , यहां पर ब्रेकर होने का ना तो कोई समुचित चिन्हांकन किया गया है ना ही अगल-बगल सिग्नल के बोर्ड लगाए गए हैं। यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन शासन प्रशासन इस ओर नजर नहीं दौड़ा रहा है, बताया जा रहा है कि इस घटना का भी कारण बस की तेज रफ्तार और बिना समुचित चिन्हांकन का ब्रेकर हो सकता है। देखा जाए तो अन्य जगह ब्रेकरों में लाल रंग की निशानी दी जाती है साथ ही 100 या 50 मीटर की दूरी पर सिग्नल बोर्ड लगे होते हैं लेकिन यहां बने ब्रेकर में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है ब्रेकर के नीचे सफेद रंग की पतली पट्टी दी गई है जो दूर से दिखाई नहीं देती।
बॉक्स
आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम
सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने पीएम उपरांत शव को सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया, चक्काजाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेला दल बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझाइश देते हुए उनकी मांगों को जिम्मेदारों तक पहुंचने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा तथा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि थाना प्रभारी ने व्यक्तिगत रूप से 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद अपनी तरफ से की है, वहीं सीएमओ मझौली द्वारा अंत्येष्ठि सहायता की 5000 रुपए मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराई गई। तथा परिजनों को यह आश्वस्त किया गया है कि हर संभव मदद किया जाएगा।
इनका कहना हैं।
बस की चपेट में आने से युवक की मृत्यु हो गई है,बस चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है, आक्रोशित परिजनों द्वारा चक्का जाम किया गया था जिसे समझाइश देकर खुलवाया गया है।
दीपक बघेला थाना प्रभारी मझौली।