फायरिंग की घटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अलीगढ़ में कार पर गोलीबारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी। यहां जमालपुर इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक कार पर दो आरोपियों ने बेवजह फायरिंग कर दी। घटना के समय कार में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रंगबाजी दिखाने के लिए ऐसा किया था। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एसएस हॉल से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कार का मालिक अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।