मेष | Ariesपॉजिटिव- दिनभर व्यस्तता रहेगी। अवसरों को पहचान कर आगे बढ़ें। भविष्य में लाभ ही मिलेगा। घर के बदलाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी।
नेगेटिव- कुछ लोग जलन की भावना से आपको भावनात्मक रूप से कमजोर करने के लिए आपके प्रति नकारात्मक बातें कर सकते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें। किसी से वादा किया है तो उसे निभाने की भी कोशिश करें, वरना आपकी छवि और मान-सम्मान पर बात आ सकती है।
व्यवसाय- इस समय व्यवसायिक परिस्थितियां अनुकूल होंगी। कर्मचारियों के साथ भी आपके अच्छे संबंध व्यवसाय में तरक्की के शुभ अवसर प्रदान करेंगे। कोई निर्णय लेने में दिक्कत हो तो किसी अनुभवी की सलाह भी ले सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों का रवैया परेशान कर सकता है।
वृष | Taurusपॉजिटिव- व्यर्थ गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कार्यों पर फोकस रहने की वजह से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। मानसिक सुकून भी बना रहेगा। कहीं से कोई रुकी पेमेंट मिल सकती है। व्यवस्थित रहने से आपको कई तरह की उलझनों से भी राहत मिलेगी।
नेगेटिव- आपसी संबंधों में टकराव आ जाने से किसी मित्र पर शक हो सकता है। यह सिर्फ आपका वहम ही होगा। अपरिचित लोगों के साथ ज्यादा संपर्क ना बढ़ाएं। किसी से कोई प्रॉमिस करते समय अपनी क्षमता का भी ध्यान रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय मे खुद को साबित करने के लिए और अधिक संघर्ष और मेहनत की जरूरत है। आप भी गंभीरता और संजीदगी से परेशानियों का हल निकाल लेंगे। कामकाजी महिलाओं को परिवार और कारोबार के बीच तालमेल बनाकर रखने में कुछ दिक्कत रहेगी। ऑफिस में व्यवस्थित माहौल रहेगा।
लव- घर में सुख-शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की बदनामी मिलने की आशंका है। सावधान रहें।
स्वास्थ्य- कामों में व्यवधान आने से तनाव तथा अवसाद जैसी स्थिति रहेगी। इसका उचित इलाज योगा और मेडिटेशन है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1