ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 9 अफसर सहित 26 गिरफ्तार:डिपार्टमेंटल एग्जाम में लगाई सेंध; चंदौली से पकड़े पेपर लीक गिरोह का लखनऊ में मेडिकल कराया
लखनऊ56 मिनट पहले

लखनऊ के सिविल अस्पताल में सीबीआई द्वारा पकड़े गए पेपर लीक गिरोह के सदस्यों का मेडिकल कराया गया। सीबीआई ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 9 ऑफिसर शामिल हैं। गिरह ईस्ट सेंट्रल रेलवे का विभागीय पेपर लीक करवाने में शामिल है। सीबीआई ने परीक्षा से पहले ही पूरे गैंग को चंदौली से गिरफ्तार कर लिया।
मैरिज लॉन में हो रही थी परीक्षा पीडीडीयू रेल मंडल की डिपार्टमेंटल परीक्षा मंगलवार को होनी थी। सीबीआई को सूचना मिली कि इस परीक्षा में गड़बड़ी हो रही है। कुछ सॉल्वर्स चंदौली के एक मैरिज लॉन में ठहरे हुए हैं। सीबीआई की टीम ने सोमवार रात राज मैरिज लॉन में छापा मारते हुए 27 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। ये दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
परीक्षा के पेपर भी बरामद किए
मंगलवार तक कुल 30 लोगों को डिटेन कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार अब तक सीबीआई की टीम ने करोड़ों रुपए भी जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से सीबीआई की टीम ने परीक्षा के पेपर भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी लोगों को पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय ले जाया गया है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया है।
रेलवेकर्मी और अधिकारी सहित 26 गिरफ्तार
पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय डिविजन में चीफ लोको इंस्पेक्टर पद की प्रमोशन परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सीनियर डिवीजनल पर्सनल ऑफिसर (डीपीओ) सुरजीत सिंह और सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (डीईई) ओपी सुशांत परासर शामिल हैं।
इनके अलावा 19 लोको पायलट और 5 अन्य रेलकर्मी भी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों को सीबीआई की टीम लखनऊ ले गई है। यह मामला पूर्व मध्य रेलवे के डिविजन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है।

कॉमेडी के नाम पर लोगों का अपमान नहीं होना चाहिए:कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना, वे हैं कौन? मजाक के नाम पर गाली देते हैं
अपने बर्थडे पर ठग सुकेश ने जैकलीन को लिखा लेटर:एक्ट्रेस की तरफ से खुद के लिए खरीदी बुगाटी-पगानी, बोला- तुम्हारी विश पूरी की
पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा को काट देने की धमकी:500 से ज्यादा कॉल आईं; वकील ने पुलिस से 7 दिन का समय मांगा
पश्चिम बंगाल के मंदिर में टूटी 300 साल पुरानी परंपरा:दास समुदाय के लोग कर रहे पूजा, विरोध में गांववालों ने मंदिर जाना छोड़ा
झारखंड में फिर बवाल: हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान झड़प; पथराव और तोड़फोड़ की खबर, पुलिस ने संभाला मोर्चा
पानी में स्प्रिट-दवा मिला बना रहे थे शराब:ओरमांझी में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, 40 लाख रुपए की नकली शराब बरामद
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई