रेलवे ने जारी किया होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल:मुरादाबाद रेल डिवीजन ने स्टेशनों के नाम और टाइमिंग के साथ जारी की सूची

मुरादाबाद में होली के त्योहार को लेकर रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार और स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। रेलवे प्रशासन नई दिल्ली से जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेने छह मार्च से चलेगी। बाकी की वीकली ट्रेन के 17 मार्च तक चार ट्रिप होंगे। इसके अलावा जोगबनी, सीतामढ़ी के लिए भी स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने कहा की गुरुवार को नई दिल्ली से जयनगर के लिए हफ्ते में दो दिन विशेष ट्रेन चलेंगी।।। ट्रेन संख्या 04014 नई दिल्ली से 6 मार्च के अलावा 10, 13 और 17 मार्च को चलेगी। जबकि ट्रेन 04013 जयनगर से मंगलवार व शुक्रवार को 7, 11, 14 व 18 मार्च को चलेंगी। आनंद विहार-सीतामढ़ी के लिए (04016-15) ट्रेन भी हफ्ते में दो दिन चलेगी। बता दें कि आनंद विहार से हर एक सोमवार को 10 व 17 मार्च व जोगबनी से बुधवार को 12 व 19 को ट्रेन चलेगी। आनंद विहार से जोगबनी के लिए एक और स्पेशल ट्रेन (04028-27) चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस ट्रेन के तीन फेरे होंगे। आनंद विहार से 6,13 व 20 और जोगबनी से 8,15 व 22 मार्च को हर शनिवार को रवाना होंगी। बता दें कि खास बात ये है कि यह स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद रेल मंडल में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर व सीतापुर स्टेशनों पर रुकेंगी।