मुरादाबाद में शादी समारोह में दोनों पक्षों में मारपीट, दुल्हन बोली -नहीं करनी इससे शादी

मुरादाबाद में शादी समारोह में अचानक से दूल्हे ने कार की डिमांड की तो विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच मार पीट और भगदड़ मच गई। वही कुछ लोगों ने बीच में आके मामले को शांत करने की कोशिश भी की। लेकिन दूल्हा कार की डिमांड पे आड़ा रहा। वही काफी देर तक कोशिश करने के बाद जब दूल्हा नहीं माना तो दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और बारात लौटा दी। बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा नगर में मिठाई व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी नगर के ही हार्डवेयर व्यापारी के भाई के साथ तय की थी। लोगों का कहना है कि युवक और युवती के बीच पहले से ही जान पहचान थी। मंगलवार को शादी समारोह का आयोजन उत्तराखंड के काशीपुर स्थित बैंक्वेट हॉल में था।
मंगलवार शाम क्षेत्र के लोग और दोनों पक्षों के मेहमान शादी समारोह में शामिल होने पहुंच गए। तभी रात के करीब 12 बजे बरात के स्वागत के लिए गेट पर दुल्हन पक्ष का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। उनका कहना था की बरात बहुत जल्द आ गई थी। जिसके कारण उन्हें पता नहीं चला। ये सब देख दूल्हा अचानक से भड़क गया और उसने दुल्हन के भाई और उसके पिता को अपशब्द कह दिए। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट होने लगी।
कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया लेकिन तनातनी के कारण जयमाला की रस्म नहीं हो सकी। लेकिन लोगों ने फिर भी दोनों पक्षों को समझाकर फेरों की रस्म करवाने की कोशिश की। तभी फेरों की रस्म के समय दूल्हा एकदम से कार की डिमांड करने लगा। जिसके बाद फिर से दोनों पक्षों में मारपीट हुई। जिसके बाद दुल्हन ने इन्कार कर दिया। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर में तिलक के दौरान भी दूल्हे पक्ष की ओर से कार की मांग की गई थी। इस पर दुल्हन पक्ष ने बताया कि उन्होंने कार की धनराशि दुल्हन के नाम से एफडी करा दी है। इसको लेकर विवाद हो गया था।
दुल्हन के इन्कार के बाद बरात वापस लौट गई। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है। मारपीट की घटना काशीपुर में हुई है।