पाकिस्तान में व्हॉट्सअप ग्रुप से हटाने पर एडमिन की हत्या:गुस्से में गोली मारी; हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य की राजधानी पेशावर में व्हाट्सअप ग्रुप से निकाले जाने से नाराज एक व्यक्ति ने ग्रुप एडमिन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना पेशावर के बाहरी इलाके रेगी में हुई। अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक मुश्ताक अहमद नाम के व्हाट्सअप एडमिन ने अशफाक खान को ग्रुप से बाहर कर दिया था। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था।
गुरुवार को दोनों मिलकर विवाद खत्म करने के लिए राजी हो गए थे, लेकिन अशफाक ने मिलते ही मुश्ताक की गोली मारकर हत्या कर दी। अभी तक यह नहीं पता नहीं चल पाया है कि अशफाक को ग्रुप से क्यों हटाया था।
आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी मृतक के भाई हुमायूं खान ने मीडिया से कहा- मैं मौके पर मौजूद था, लेकिन मुझे दोनों की लड़ाई के बारे में कुछ भी नहीं पता था। मेरे भाई और अशफाक के बीच एक व्हाट्सअप ग्रुप में कुछ विवाद हो गया था, जिसकी वजह से उसने अशफाक को ग्रुप से रिमूव कर दिया था।
इसके बाद अशफाक गुस्से में आ गया और उसने मेरे भाई को गोली मार दी। हमारे परिवार में किसी को भी दोनों के आपसी विवाद के बारे में कुछ पता नहीं था।
पुलिस ने अशफाक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

खैबर के कुर्रम जिले में दो महीने पहले शिया सुन्नी समुदाय के बीच हिंसक संघर्ष में 82 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
पाकिस्तान में सबसे संवेदनशील राज्य खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर मौजूद खैबर पख्तूनख्वा काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। यह इलाका पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित इलाकों में से एक है। यहां मौजूद पाकिस्तान तालिबान लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम देता रहता है।

खैबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर लगी फेंसिंग।
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर
सिडनी स्थित इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस की तरफ से जारी वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) रिपोर्ट 2025 में पाकिस्तान को दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा आतंक प्रभावित देश बताया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान सबसे ज्यादा आंतक प्रभावित इलाके हैं। देश भर की कुल आतंकी घटनाओं में से 90% इसी इलाके में हुईं।
रिपोर्ट में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को लगातार दूसरे साल पाकिस्तान का सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन बताया गया। 2024 में इस ग्रुप ने 482 हमले किए, जिसकी वजह से 558 मौतें हुई थीं, जो 2023 के मुकाबले 91% ज्यादा हैं।

इजराइली हवाई हमले में फिलिस्तीनी पत्रकार की जलकर मौत
ट्रम्प ने वोटिंग नियम बदले, अब नागरिकता का सबूत जरूरी:भारत का जिक्र कर कहा- वहां बायोमीट्रिक इस्तेमाल हो रहा, हम पुराने तरीके पर अटके
खेल के मैदान पर उतरीं टीवी एक्ट्रेसेस:बोलीं- YBL से जुड़ना एक बेहतरीन अवसर, अब युवा एथलीट्स को बैडमिंटन के लिए करेंगे प्रेरित
पानी में स्प्रिट-दवा मिला बना रहे थे शराब:ओरमांझी में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, 40 लाख रुपए की नकली शराब बरामद
बरेली के मीरगंज में सड़क हादसा:पंजाब से घर लौट रहे दो भाइयों की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
कमिश्नर ने गठित की तीन सदस्यीय जांच कमेटी:मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्ले ग्राउंड की जमीन पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई