घटिया काम देख भड़कीं सांसद संजना जाटव-बोलीं-इसके लड्डू बनाऊं क्या:रेलवे स्टेशन पर इंजीनियर को लगाई फटकार;कहा-कुछ दिनों में उखड़ जाएगा

भरतपुर सांसद संजना जाटव रविवार की सुबह भरतपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण सामग्री में डस्ट को देखकर नाराज हुई। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमित भारती से पूछा- मुझे इसका जवाब दो यह क्या है।
सांसद ने कहा- अगर इस डस्ट से निर्माण किया जाएगा, तो यह चार दिन में झड़ने लगेगा। वे डस्ट को देखकर बोलीं- लड्डू बनाऊं मैं इसके, क्योंकि डस्ट गीली है।
सांसद ने फटकार लगाते हुए कहा कि इतनी हल्की क्वालिटी की सामग्री लगा रहे हो। इसका निर्माण कितने दिन रुकेगा। इसके बाद उन्होंने निर्माण सामग्री के लिए लाई गई गिट्टियों को चेक किया, जो काफी बारीक थी। उन्होंने सीनियर सेक्शन इंजीनियर से कहा- आप फॉरमल्टी से काम कर रहे हो। जाटव ने निर्माण सामग्री की जांच के निर्देश दिए।

सांसद संजना जाटव ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री उपयोग में लेने पर फटकार लगाई।
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर टिकट घर, रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट का निर्माण चल रहा है। वे सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण के नक्शे को देखा। उसके बाद सीधे निर्माण के लिए उपयोग में ली जाने वाली सामग्री को देखने के लिए पहुंची। इस दौरान संजना जाटव निरीक्षण करने पहुंचीं और निर्माण कार्यों की सामग्री की जांच की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर घटिया क्वालिटी की डस्ट से निर्माण किया जाएगा तो निर्माण कुछ दिन में ही उखड़ जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण सामग्री के जांच के निर्देश दिए।
प्लेटफार्म पर बच्चे भीख मांग रहे, हमारी छवि खराब होती है इसके अलावा वे स्टेशन मैनेजर डीसी मीणा के ऑफिस भी पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब भरतपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यटक आते हैं तो बच्चे प्लेटफॉर्म पर उनसे भीख मांगते हैं। इससे हमारी छवि खराब होती है। साथ ही निर्माण पर ध्यान देने के लिए एक कमेटी बनाने के लिए बोला गया है, जिससे ऐसी गतिविधियां बंद हो सके।

भरतपुर सांसद ने रेलवे स्टेशन पर नक्शा देखकर निर्माण कार्यों की जानकारी ली।
स्टेशन मैनेजर को कमियों को सुधारने के निर्देश सांसद ने बताया कि स्टेशन पर उपभोक्ताओं(यात्रियों) को जो खाना दिया जाता है, उसकी जांच के निर्देश दिए हैं। वेंडर्स को ड्रेस में रहने के निर्देश हैं। मैंने खुद देखा है कि रेलवे स्टेशन के बाहर लगे डिवाइडर से लोगों को काफी परेशानी होती है। जहां पानी पीने के लिए नल लगे हुए हैं। वहां भी काफी गंदगी पाई गई है। उन्होंने स्टेशन मैनेजर को कमियां गिनाते हुए उन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए।
हालांकि निरीक्षण के बाद सांसद गाड़ी से सड़क रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
ये भी पढ़िए…
सांसद संजना जाटव के हाथ लगाते ही उखड़ने लगी सड़क:लोगों ने की शिकायत तो क्वालिटी चेक की, बोलीं- क्षेत्र में काम ठीक से नहीं चल रहा

भरतपुर सांसद संजना जाटव ने नई बनी सड़क की हाथ से परतें उखाड़ दीं। लोगों के घटिया निर्माण की शिकायत पर सांसद ने सड़क की क्वालिटी चेक की थी। दरअसल, हंतरा से वैर और वैर-बल्लभगढ़ तक 44 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। जिसमें ठेकेदार की ओर से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने की शिकायत मिली थी

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई