28 साल के इंजीनियर की हार्ट अटैक से मौत:कोलकाता में CPWD में थी पोस्टिंग, परिवार के इकलौते बेटे थे

झुंझुनूं के पिलानी ब्लॉक के गांव बनगोठड़ी कलां गांव के रहने वाले 28 साल के इंजीनियर का हार्ट अटैक से मौत हो गई। कार्यकारी अभियंता नवीन बांगड़वा (28) कोलकाता में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के कार्यरत थे। रविवार को इनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नवीन के चाचा राजवीर ने बताया-नवीन का जन्म 19 अप्रैल 1995 को सीकर में हुआ था। उन्होंने नासिक के रंगू बाई गुनारे स्कूल की पढाई की। इसके बाद के.के. वाघ कॉलेज, नासिक से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 59वीं रैंक प्राप्त की। साल 2020 में वे CPWD में चयनित हुए थे और फिलहाल कोलकाता में तैनात थे। नवीन के दादा ताराचंद बांगड़वा और चाचा राजवीर बांगड़वा गांव बनेठीकलां में ही रहते हैं।
6 मार्च को हुआ निधन गांव के संजय बांगड़वा ने बताया-6 मार्च को रात में सोते समय नवीन को साइलेंट अटैक आया। सुबह जब उनके साथियों ने देखा तो फौरन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 7 मार्च को परिजन नासिक से कोलकाता पहुंचे। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर दिया गया।