सराफा कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड:रायपुर में 2 दिन पहले की बेटी की शादी, खर्च हुई मोटी रकम; फोन जब्त कर पूछताछ

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने सेठिया ज्वेलर्स के मालिक महेश सेठिया के ठिकाने पर दबिश दी है। कारोबारी और उनके परिवार के सदस्यों के फोन जब्त कर उनसे पूछताछ की जा रही है। कारोबारी ने दो दिन पहले ही अपनी बेटी की रायपुर में शादी की है।
जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई में रायपुर और धमतरी के आयकर विभाग की 10 सदस्यीय टीम शामिल है। दोपहर करीब 1:30 बजे कारोबारी के इतवारी बाजार के दुकान और मैत्री विहार कॉलोनी के घर में छापेमारी की गई। दोनों जगहों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

श्री सेठिया ज्वेलर्स के अंदर मौजूद आयकर विभाग के अधिकारी।
पहले दुकान, फिर घर पहुंची टीम
बताया जा रहा है कि, सबसे पहले आयकर की टीम इतवारी बाजार स्थित श्री सेठिया ज्वेलर्स पहुंची। यहां से संचालक महेश सेठिया को लेकर मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके घर गई। दुकान से ग्राहकों को बाहर निकालकर आधा शटर गिराकर दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं।

श्री सेठिया ज्वेलर्स की आधा शटर गिराकर जांच करते आयकर विभाग के अधिकारी।
टैक्स चोरी की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि, टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई चल रही है। दोनों जगहों पर हथियारबंद पुलिस के जवान तैनात हैं। हालांकि घर के सदस्यों का कहना है कि, आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए पहुंची है।
दो दिन पहले हुई है बेटी की शादी
बता दें कि, सेठिया परिवार ने दो दिन पहले रायपुर में लड़की की बड़े ही धूमधाम से शादी की है, जिसमें मोटी रकम खर्च करने की बात कही जा रही है। उसके ठीक बाद आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। हालांकि, वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले भी इस तरह टीम सर्वे के लिए पहुंचती रहती है।

सरकार ने PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऐप लॉन्च किया:योजना के तहत इंटर्न को ₹5,000 महीना मिलेगा, आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च
1-अप्रैल से इनएक्टिव मोबाइल नंबरों पर काम नहीं करेगा UPI:साइबर फ्रॉड रोकने के लिए NPCI का फैसला, पुल ट्रांजैक्शन फीचर भी बंद होगा
31 मार्च तक ‘महिला सम्मान सेविंग्स-सर्टिफिकेट’ में निवेश का मौका:1 अप्रैल से स्कीम बंद, इसमें मिल रहा 7.5% ब्याज, जानें इसकी खास बातें
स्मॉल कैप फंड में 20% से ज्यादा निवेश रिस्की:इसमें लम्बे समय के लिए डालें पैसा, इन 4 बातों का रखें ध्यान
₹50 हजार तक के लोन पर कोई चार्ज नहीं:इससे छोटे लोन लेने वालों को राहत मिलेगी; RBI की नई गाइडलाइन 1 अप्रैल से लागू होगी
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई