सरकार ने PM इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऐप लॉन्च किया:योजना के तहत इंटर्न को ₹5,000 महीना मिलेगा, आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च
यूनियन मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने सोमवार (17 मार्च) को प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के लिए एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च किया। सीतारमण ने ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से इस प्रोग्राम में शामिल होने का आग्रह किया है।
इसके अलावा सीतारमण ने सांसदों से युवाओं को इस योजना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील भी की है। 2024-25 के दौरान युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने के लक्ष्य वाली इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था।
योजना का उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों से युवाओं को लाना
PM इंटर्नशिप ऐप लॉन्च करने के बाद सीतारमण ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य टियर 2 और टियर 3 शहरों से युवाओं को लाना है और उन्हें इंडस्ट्री के लिए जरूरी स्किल्स के साथ-साथ नौकरी की उपलब्धता को समझने में मदद करना है।
भारतीय इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर योजना में भाग लेना चाहिए
मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री की एक्सपेक्टेशन और रिक्वायरमेंट्स के अनुसार लोगों की कमी है और इस योजना का उद्देश्य उस अंतर को कम करना है। योजना के बारे में सीतारमण ने कहा कि इंडस्ट्री पर कोई दबाव नहीं है और कोई हस्तक्षेप नहीं है। यह योजना राष्ट्रीय हित के लिए है। भारतीय इंडस्ट्री को बड़े स्तर पर इसमें भाग लेना चाहिए।
योजना की वेबसाइट और ऐप को और ज्यादा सुलभ बनाया जा रहा
सीतारमण मंत्री ने कहा, ‘आपको खिड़की खोलने की जरूरत है…ताकि लोग इस पर नजर डाल सकें। योजना की वेबसाइट और ऐप को और ज्यादा सुलभ बनाया जा रहा है। यह कई भाषाओं में अवेलेबल है।’ कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह योजना युवाओं को जमीनी अनुभव प्रदान करती है। इससे विकसित भारत में योगदान करने में मदद मिलेगी।
पहले राउंड में 1.27 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप दी गईं
स्कीम के पायलट प्रोजेक्ट के पहले राउंड में कंपनियों ने 1.27 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए थे। वहीं इस स्कीम का दूसरा राउंड इस साल जनवरी में शुरू हुआ था, जिसके तहत लगभग 327 कंपनियों ने 1.18 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर पोस्ट किए हैं। दूसरे राउंड में आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 12 मार्च थी।
योजना के तहत इंटर्न को 5,000 रुपए महीना मिलेगा
इस योजना के तहत इंटर्न को 12 महीने तक 5,000 रुपए महीना वित्तीय सहायता और 6,000 रुपए का वन-टाइम ग्रांट यानी एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा। 2024-25 के केंद्रीय बजट में घोषित इस योजना का लक्ष्य पांच सालों में टॉप-500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।
इस योजना को लागू करने वाले कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले तीन सालों में उनके एवरेज CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) एक्सपेंडिचर यानी व्यय के आधार पर टॉप-500 कंपनियों की पहचान की है।
कॉरपोरेट मामलों की सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी ने कहा कि टॉप-500 कंपनियों के अलावा और भी कंपनियों के इस योजना में शामिल होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के इंप्लीमेंटेशन के आकलन के लिए एक रूपरेखा भी पेश की है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी स्कूल पास
- ITI सर्टिफिकेट होल्डर
- पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट का डिप्लोमा, या
- किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट
इसके अलावा….
- IITs, IIMs, IISERs, NIDs, IIITs, या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पास स्टूडेंट्स
- CA, CMS, MBBS, CS, BDS, MBA या दूसरे किसी भी सब्जेक्ट से मास्टर्स करने वाले स्टूडेंट्स
- सेंट्रल गवर्नमेंट या स्टेट गवर्नमेंट का कोई स्किल, ट्रेनिंग या स्टूडेंट्स प्रोग्राम करने वाले स्टूडेंट्स
- नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के तहत ट्रेनिंग या अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर सकते।

1-अप्रैल से इनएक्टिव मोबाइल नंबरों पर काम नहीं करेगा UPI:साइबर फ्रॉड रोकने के लिए NPCI का फैसला, पुल ट्रांजैक्शन फीचर भी बंद होगा
स्मॉल कैप फंड में 20% से ज्यादा निवेश रिस्की:इसमें लम्बे समय के लिए डालें पैसा, इन 4 बातों का रखें ध्यान
₹50 हजार तक के लोन पर कोई चार्ज नहीं:इससे छोटे लोन लेने वालों को राहत मिलेगी; RBI की नई गाइडलाइन 1 अप्रैल से लागू होगी
1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा होगा:RBI ने फीस ₹2 बढ़ाई, फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर अब ₹19 चार्ज देना होगा
PPF-सुकन्या में जमा कर दें मिनिमम अमाउंट:ज्यादा रिटर्न के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स में करें निवेश, 31 मार्च तक निपटा लें ये 7 काम
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई