कैमोर में एसीसी सीमेंट के पार्किंग के यार्ड में मिली ड्राइवर की लाश


कटनी जिला
कैमोर में एसीसी सीमेंट के पार्किंग के यार्ड जो की लाल नगर में स्थापित है गाड़ी के ही अंदर मिला ड्राइवर की लाश मौत का कारण पता लगाया जा रहा हो सूत्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैमोर के पाठक यार्ड में एसीसी सीमेंट लोड करने आई गाड़ी जिसके ड्राइवर की मृत्यु हो गई. परंतु मृत्यु का कारण पता नहीं चला है कैमोर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है