लीकेज से लाखों लीटर पानी नाले में जा रहा:शिकायत के बाद भी PHED के अफसरों ने नहीं दिया ध्यान, पानी की किल्लत से लोग परेशान


हसन खां टी प्वाइंट पर लीकेज लाइन से निकलता पानी।
अलवर शहर के हसन खां टी प्वाइंट पर लीकेज राइजिंग लाइन से हर दिन गंदे नाले में लाखों लीटर पानी बह रहा है। एक तरफ शहर में पानी की इतनी किल्लत है कि लोग सुबह 4 बजे उठकर भी पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहे। दूसरी तरफ लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लीकेज समय पर सही हो जाता तो कई हजार लोगों को पूरा पानी मिल सकता था लेकिन जिम्मेदार PHED के अफसर व कर्मचारियों ने परवाह नहीं की है।
अनिल यादव ने कहा- वह सुबह घूमने जाते है। यहां हसन खां टी प्वाइंट पर राइजिंग लाइन में कई दिनों से लीकेज है। आए दिन इस लीकेज से तेजी से पानी निकलता है। लगता है कई लाख लीटर पानी बर्बाद होता है। जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया। उसके बावजूद भी लीकेज को सही नहीं किया गया।
इस कारण मंगलवार सुबह भी तेजी से पानी बहता मिला। पूरा पानी गंदे नाले में पहुंच रहा है। दूसरी और वार्ड 65 व 61 के लोगों को पूरा पानी नहीं मिल रहा। यहां लोग सुबह जल्दी उठते हैं। फिर भी पानी की पूर्ति नहीं हो रही है।
