राज्यपाल के सामने कुलपति से छात्र बोला-आप पैसे कमाने आए:ब्रज यूनिवर्सिटी के वीसी ने कहा- ये ब्लैकमेलर, एफआईआर करवाऊंगा


डीग जिले में मंगलवार की सुबह राज्यपाल के सामने महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी के कुलपति और एक पूर्व छात्र में जोरदार बहस हो गई। दोनों ने राज्यपाल से एक- दूसरे की शिकायत की।
बहस के बीच कुलपति ने पूर्व छात्र को ब्लैकमेलर और फर्जी डिग्रियों का धंधा करने वाला बताया, तो जवाब में पूर्व छात्र ने कहा कि आपको सिर्फ पैसे कमाने से मतलब है। हालांकि हालात बिगड़ते देख राज्यपाल ने मामला शांत करवाया और ABVP के प्रांत सह मंत्री छात्र को विद्यार्थी हितों में काम करने की सलाह दी।
दरअसल, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज डीग के कुम्हेर स्थित महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सुबह करीब 10 बजे ABVP के प्रांत सह मंत्री और पूर्व छात्र नितेश चौधरी यूनिवर्सिटी के स्टाफ के बीच से उनसे मिलने पहुंच गए। उन्होंने कुलपति रमेश चंद्रा के सामने राज्यपाल से उनकी शिकायत शुरू कर दी।राज्यपाल से पूर्व छात्र बोला- कुलपति दिल्ली से बुलाकर लोग भर्ती कर रहे नितेश चौधरी ने राज्यपाल से कहा कि कुलपति दिल्ली से अपने लोगों को बुलाकर यूनिवर्सिटी में भर्ती कर रहे हैं। जिसके बाद कुलपति ने कहा कि दिल्ली से कौन है। वह लोग अनपढ़ हैं क्या, तब राज्यपाल ने नितेश चौधरी से पूछा- आप यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं क्या, तब नितेश चौधरी ने कहा कि मैं MSJ कॉलेज में पढ़ता हूं।
इस बीच अचानक से कुलपति बोले- पढ़ता था। नितेश चौधरी ने कहा पढ़ता हूं, आप को यह ही मालूम नहीं है। तब राज्यपाल ने नितेश चौधरी से पूछा कहां है यह कॉलेज, नितेश ने जवाब में कहा- भरतपुर में, कुलपति ने राज्यपाल से कहा नितेश 5 साल पहले स्टूडेंट था, अब स्टूडेंट नहीं है।
इस बीच नितेश चौधरी अपना आईकार्ड दिखाने लगा। कुलपति ने राज्यपाल से कहा- यह फर्जी आईकार्ड है। नितेश ने कुलपति से कहा कि आप को क्या पता है, आपको तो पैसे कमाने से मतलब है।