केकड़ी में कारोबारियों पर ईडी का छापा:दो ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई, फर्जी बिलों से हवाला ट्रांजेक्शन करने की आशंका


अजमेर जिले के केकड़ी में मंगलवार सुबह ईडी ने दो कारोबारियों के यहां बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम सुबह 6 बजे दस से ज्यादा गाड़ियों में पहुंची। टीम के साथ हथियारबंद जवान भी मौजूद थे।
पहली टीम ने पुराने अस्पताल रोड पर पुलिस थाने के पीछे एक हवाला कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा। दूसरी टीम घंटाघर के पास पेच की गली में दूसरे कारोबारी के यहां पहुंची।
सूत्रों के अनुसार, कारोबारियों पर फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान पहुंचाने का आरोप है। ईडी की टीम विदेशी मुद्रा के लेन-देन की जांच कर रही है। टीम ने दोनों ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
कार्रवाई के दौरान परिवार के सदस्यों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। ईडी अधिकारियों ने कारोबारियों और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इससे पहले शुक्रवार को भी ईडी ने एक अन्य कारोबारी के यहां छापा मारा था। फिलहाल ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।