मुरादाबाद में कुंडल लूटने वाले को पुलिस ने गोली मारी:सत्संग से लौटती महिला का कुंडल लूटा था, एनकाउंटर में साथी भी पकड़ा गया

मुरादाबाद पुलिस ने 2 दिन पहले मानसरोवर कालोनी में एक महिला से कुंडल लूटने वाले बदमाश को एनकाउंटर मे गोली मारकर गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में उसका साथी भी पकड़ा गया है। वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला से लूटा गया सोने का कुंडल भी लुटेरों के कब्जे से बरामद हुआ है।
देर रात आर्य समाज मंदिर के पास पुलिस ने रोका था
SP सिटी रणविजय सिंह ने मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस करके इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस ने हरथला कालोनी में आर्य समाज मंदिर के पास देर रात दो संदिग्धों को देखा। पुलिस ने उनसे रुकने को कहा तो बाइक सवार दोनों बदमाश रेलवे फुटबाल ग्राउंड की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने चलती बाइक से पुलिस पर गोली चला दी।
एक बदमाश के पैर में लगी गोली
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक पर बैठे एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। गोली लगते ही बदमाशों की बाइक गिर गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम पता नीशू पुत्र धर्मेन्द्र निवासी सोनकपुर हड्डी मिल के पास कांशीराम कालोनी थाना मझोला मुरादाबाद बताया। गोली लगने से घायल हुए बदमाश ने अपना नाम पता अविरल पुत्र स्व. राजकुमार निवासी देवबन्द जेल परिसर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर बताया है।
तमंचा, कारतूस और सोने का एक कुंडल भी बरामद
पुलिस ने अविरल के पास से एक तमंचा, कारतूस और सोने का एक कुंडल भी बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में अवरिल और उसके साथी नीशू ने बताया कि उन्होंने ही 2 दिन पहले मानसरोवर कालोनी में सत्संग से लौटती महिला का कुंडल लूटा था। इस वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों ने मिलकर करीब 10 दिन पहले रेलवे अस्पताल के पास से एक बाइक चोरी की थी। इसी बाइक से कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया।
पूछताछ में दोनों लुटेरों ने पुलिस को बताया कि, हम दोनों लोग घूम-घूमकर रैकी करते है। मौका पाकर अकेली घूम रही महिलाओं के पहने गहने छीनकर झपटकर भाग जाते हैं। हम में से एक व्यक्ति आस-पास के लोगो की निगरानी करता है तथा दूसरा मौका पाकर अकेली महिला के गहने झपट लेता है। फिर हम दोनों मोटर साईकिल से मौके से भाग जाते हैं। इसी तरह वाहन चोरी करते समय, हम में से एक व्यक्ति आस-पास के लोगो पर नजर रखता है तथा दूसरा मौका पाकर मोटर साईकिल आदि चोरी कर भाग जाते हैं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया