मुरादाबाद में नोमान मंसूरी की फर्म पर SIB का छापा:नेता-अफसरों के दम पर खूब काटी मेगा कलस्टर की मलाई;GST चोरी का मामला, खंगाले जा रहे दस्तावेज

मुरादाबाद में निर्यातक नोमान मंसूरी की फैक्ट्री और आवास पर एसआईबी की टीम ने छापामारी की है। मामला GST चोरी का है। एसआईबी की टीम नोामन की फैक्ट्री और घर पर दस्तावेज खंगाल रही है।
नोमान ने हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी भी बना रखी है। जिसके दम पर नोमान ने ब्यूरोक्रेसी और नेताओं के बीच अच्छी पैठ बना ली थी। इसी के दम पर पिछले कुछ वर्षों में नोमान मंसूरी ने केंद्र सरकार से मिलने वाले मेगा कलस्टर की जमकर मलाई काटी।
सूत्रों का कहना है कि नोमान मंसूरी की कुछ फर्में सिर्फ फाइलों में चल रही हैं। जिनके दम पर टैक्स चोरी की गई है। एसआईबी की टीम ने मुरादाबाद में संभल रोड पर फरीदपुर वीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित नोमान की फैक्ट्री “रॉ मैटीरियल बैंक” मुरादाबाद मेटल्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। इस छापेमारी में टीम ने फर्म के दस्तावेजों को खंगाला और बिक्री और खरीद के रिकॉर्ड की जांच की है।
पहले ये तीन तस्वीरें देखिए


फैक्ट्री के अलावा एसआईबी की टीम इंद्रा चौक स्थित फर्म स्वामी नोमान मंसूरी के निवास पर भी पहुंची। टीम ने यहां छापेमारी की और दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए।
एसएआईबी की टीम में डीसी एसआईबी बामदेव राम त्रिपाठी और असिस्टेंट कमिश्नर एसएआईबी रणजेय त्रिपाठी शामिल हैं। नोमान मंसूरी मंसूरी समाज के “जमीयत-अल-मंसूर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं। नोमान ने अफसरों और नेताओं के दम पर मेगा कलस्टर ले रखा था।
उन्हें अक्सर नेताओं और अफसरों के इर्दगिर्द मंडराते देखा जा सकता है। इसी के दम पर नोमान ने सरकार से मिलने वाले तमाम अनुदान आदि की जमकर मलाई काटी है।

इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके नोमान मंसूरी ने अधिकारियों से नजदीकियां बढ़ाईं।
देर शाम तक नोमान की फैक्ट्री और आवास पर छापामार कार्रवाई जारी थी। नोमान ने आर्टिजन के वेलफेयर के लिए भी समय-समय पर कई संगठन बनाए और इन्हीं के दम पर वो अधिकारियों से नजदीकी बनाते रहे।
हाल ही में होने जा रहे एक कार्यक्रम में भी नोमान ने कमिश्नर आन्जनेय सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. सैफाली सिंह को इनवाइट किया था।
निर्यातक ने लेटरहेड पर लिखवाया गवर्मेँट ऑफ इंडिया
निर्यातक ने अपनी फैक्ट्री पर छापे को लेकर अपने एक लेटरहेड पर अपना लिखित पक्ष जारी किया है। खास बात ये है कि इस लेटरहेड पर निर्यातक ने अपनी कंपनी के नाम के नीचे ‘मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स गवर्मेंट ऑफ इंडिया’ लिखवा रखा है।

निर्यातक ने एसआईबी के छापे के बारे में पत्र जारी कर अपना पक्ष रखा है। लेकिन इस लेटरहेड के ऊपर गवर्मेंट ऑफ इंडिया लिखा गया है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया