इंपैक्ट फीचर:स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा संस्करण 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में, दुनिया में इनोवेशन का सबसे बड़ा शोकेस
देश हाल ही में प्रयागराज में 144 वर्षों बाद महाकुंभ जैसे धार्मिक समागम के सफलतापूर्वक आयोजन का साक्षी बना है। तेजी से प्रगति के पथ पर बढ़ते भारत में अब एक और महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। यह महाकुंभ देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े लोगों का समागम होगा – “स्टार्टअप महाकुंभ 2025।”
दुनिया के सबसे बड़े इनोवेशन शोकेस के रूप में देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन स्टार्टअप महाकुंभ 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित होगा। पिछले संस्करण की अभूतपूर्व सफलता के बाद, स्टार्टअप महाकुंभ इस साल और भी बड़े, बोल्ड और ज्यादा प्रभावशाली अवतार में लौट आया है।
3 से 5 अप्रैल, 2025 तक भारत मंडपम , नई दिल्ली में होने जा रहा यह ऐतिहासिक आयोजन ‘ स्टार्टअप इंडिया @ 2047: अनफोल्डिंग द भारत स्टोरी ‘ थीम के तहत भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के भविष्य को आकार देने के लिए तैयार है।
भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और विजन पर आधारित थीम
इस वर्ष स्टार्टअप महाकुंभ की थीम अगले दो दशकों में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और दृष्टिकोण पर केंद्रित होगी। जैसा कि देश का महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2047 तक एक आत्मनिर्भर और नवीन तथा विकसित भारत को आकार देना है। इस बार के स्टार्टअप महाकुंभ में उन नीतियों, लोगों और साझेदारियों पर विशेष फोकस रहेगा जो देश को इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप में ग्लोबल लीडर के रूप में बदलने में मददगार होंगे।
पहले से ज्यादा बड़ा आयोजन
स्टार्टअप महाकुंभ में 3,000 स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक और इनक्यूबेटर, 50 से अधिक देशों के 10हजार से अधिक प्रतिनिधि और 50हजार से अधिक बिजनेस विजिटर्स शामिल होंगे। ये सभी भारत के एंटरप्रेन्योरल इकोसिस्टम के भविष्य को आकार देने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। क्यूरेटेड कार्यक्रम में एआई, डीपटेक और साइबर सुरक्षा, हेल्थटेक और बायोटेक, एग्रीटेक, क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, डी2सी, फिनटेक, गेमिंग और स्पोर्ट्स, बी2बी और प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और स्पेस टेक और मोबिलिटी पर केंद्रित थीमैटिक पवैलियन प्रदर्शित किए जाएंगे।
प्रत्येक पवैलियन स्टार्टअप के लिए ग्लोबल शोकेस और सेक्टर बेस्ड एग्जिबिशन, कॉन्फ्रेंस सेशन, मास्टर क्लास, पिचिंग अपॉर्चुनिटीज, राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस आदि की मेजबानी करेगा। इस महाकुंभ में अलग-अलग थीम पर आधारित एग्जिबिशन, आकर्षक पैनल, मास्टरक्लास, फायरसाइड चैट, पिचिंग सत्र और बहुत कुछ शामिल हैं।
इस आयोजन का एक रोमांचक आकर्षण स्टार्टअप महारथी चैलेंज है, जो भारत के सबसे शुरुआती से लेकर विकास के चरण के स्टार्टअप को पहचानने और उन्हें गति देने के लिए बनाया गया एक असरकारी प्लेटफॉर्म है।इस वर्ष की थीम अगले दो दशकों में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और विजन पर केंद्रित होगी, जिसका लक्ष्य 2047 तक एक आत्मनिर्भर और अभिनव और विकसित भारत को आकार देना है।देश हाल ही में प्रयागराज में 144 वर्षों बाद महाकुंभ जैसे धार्मिक समागम के सफलतापूर्वक आयोजन का साक्षी बना है। तेजी से प्रगति के पथ पर बढ़ते भारत में अब एक और महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। यह महाकुंभ देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े लोगों का समागम होगा – “स्टार्टअप महाकुंभ 2025।”
दुनिया के सबसे बड़े इनोवेशन शोकेस के रूप में देश के स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन स्टार्टअप महाकुंभ 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली में आयोजित होगा। पिछले संस्करण की अभूतपूर्व सफलता के बाद, स्टार्टअप महाकुंभ इस साल और भी बड़े, बोल्ड और ज्यादा प्रभावशाली अवतार में लौट आया है।
3 से 5 अप्रैल, 2025 तक भारत मंडपम , नई दिल्ली में होने जा रहा यह ऐतिहासिक आयोजन ‘ स्टार्टअप इंडिया @ 2047: अनफोल्डिंग द भारत स्टोरी ‘ थीम के तहत भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के भविष्य को आकार देने के लिए तैयार है।
भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और विजन पर आधारित थीम
इस वर्ष स्टार्टअप महाकुंभ की थीम अगले दो दशकों में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और दृष्टिकोण पर केंद्रित होगी। जैसा कि देश का महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2047 तक एक आत्मनिर्भर और नवीन तथा विकसित भारत को आकार देना है। इस बार के स्टार्टअप महाकुंभ में उन नीतियों, लोगों और साझेदारियों पर विशेष फोकस रहेगा जो देश को इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप में ग्लोबल लीडर के रूप में बदलने में मददगार होंगे।
पहले से ज्यादा बड़ा आयोजन
स्टार्टअप महाकुंभ में 3,000 स्टार्टअप, 1,000 से अधिक निवेशक और इनक्यूबेटर, 50 से अधिक देशों के 10हजार से अधिक प्रतिनिधि और 50हजार से अधिक बिजनेस विजिटर्स शामिल होंगे। ये सभी भारत के एंटरप्रेन्योरल इकोसिस्टम के भविष्य को आकार देने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे। क्यूरेटेड कार्यक्रम में एआई, डीपटेक और साइबर सुरक्षा, हेल्थटेक और बायोटेक, एग्रीटेक, क्लाइमेट टेक, इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, डी2सी, फिनटेक, गेमिंग और स्पोर्ट्स, बी2बी और प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और स्पेस टेक और मोबिलिटी पर केंद्रित थीमैटिक पवैलियन प्रदर्शित किए जाएंगे।
प्रत्येक पवैलियन स्टार्टअप के लिए ग्लोबल शोकेस और सेक्टर बेस्ड एग्जिबिशन, कॉन्फ्रेंस सेशन, मास्टर क्लास, पिचिंग अपॉर्चुनिटीज, राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस आदि की मेजबानी करेगा। इस महाकुंभ में अलग-अलग थीम पर आधारित एग्जिबिशन, आकर्षक पैनल, मास्टरक्लास, फायरसाइड चैट, पिचिंग सत्र और बहुत कुछ शामिल हैं।
इस आयोजन का एक रोमांचक आकर्षण स्टार्टअप महारथी चैलेंज है, जो भारत के सबसे शुरुआती से लेकर विकास के चरण के स्टार्टअप को पहचानने और उन्हें गति देने के लिए बनाया गया एक असरकारी प्लेटफॉर्म है।इस वर्ष की थीम अगले दो दशकों में भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की यात्रा और विजन पर केंद्रित होगी, जिसका लक्ष्य 2047 तक एक आत्मनिर्भर और अभिनव और विकसित भारत को आकार देना है।

आज का एक्सप्लेनर:NFL के बाद दुनिया की सबसे अमीर लीग है IPL; क्या है इसका बिजनेस मॉडल, जिससे होती है अरबों की कमाई
पंजाब ने बनाया अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल:अय्यर का कप्तानी डेब्यू पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, मैक्सवेल रिव्यू न लेने पर हुए आउट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स
वैशाख के शानदार डेथ ओवर्स ने दिलाई पंजाब को जीत
प्रतियोगिता में एमपीएस उपविजेता आसिया बेस्ट प्लेयर
भारत की जीत के जुलूस के दौरान पथराव:MP के महू में दो पक्ष भिड़े, दुकान-गाड़ियां फूंकीं; पुलिस का लाठीचार्ज, सेना ने मोर्चा संभाला
इंदौर में 8 देशों की महिला पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच:CM बोले-किसी खेल में पदक मिले न मिले, कुश्ती में मिलना पक्का है; साक्षी मलिक भी हुईं शामिल
विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई