मुरादाबाद में निर्यातक फैमिली पर बहू के मर्डर की FIR:2 साल पहले शादी हुई थी, मायके वालों को मिलने नहीं देते थे ससुराल वाले
मुरादाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उत्पीड़न कर जान से मार डालने का आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस विवाहिता की मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
महानगर के निर्यातक वरुण मित्तल, उनकी मां नीतू मित्तल, भाई वंश मित्तल और बहन सृष्टि मित्तल और पिता क्षितिज मित्तल के खिलाफ मृतका के पिता राजकुमार गुप्ता ने थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मोबाइल नंबर ब्लॉक लिस्ट कर दिए थे मृतका शिवानी की बहन छवि गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन की शादी 26 जनवरी 2023 को वरुण मित्तल से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उनकी बहन का दहेज को लेकर मानसिक उत्पीड़न करते थे। कल शाम किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि शादी के ढाई साल तक उनकी बहन से बातचीत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनके जीजा वरुण मित्तल घर वालों से बातचीत नहीं करने देते थे, परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर ब्लॉक लिस्ट कर दिए थे। छाया ने बताया कि दहेज के लिए लगातार उनकी बहन का उत्पीड़न किया जाता था।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले छवि और उनके पिता बहन शिवानी मित्तल से मिलने पहुंचे तो जीजा वरुण मित्तल ने उन्हें वहां भगा दिया और कहा तुम्हारी दीदी यहां नहीं रहती। तभी शिवानी उनकी आवाज सुनकर दरवाजे पर आई और कहा, तुम यहां से चले जाओ, ये बहुत खतरनाक लोग हैं, तुम जाओ मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो।
दहेज के लिए करते थे उत्पीड़न छवि ने बताया कि शिवानी ने कहा था कि ये लोग दहेज के लिए मेरा उत्पीड़न करते हैं, लेकिन मैं पापा को ये सब नहीं बताना चाहती। छवि ने कहा, थाने में तहरीर दी है। उन्होंने कहा, उन्हें इंसाफ चाहिए। पुलिस ने बताया मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मृतका शिवानी शादी से पहले सितार गंज में प्राइवेट जॉब करती थी, वो एमएससी कॉमेस्ट्री की छात्रा रह चुकी है। मृतका, शिवानी का एक बेटा भी है जबकि, मृतका के परिवार में चार बहन, दो भाई, मां और पिता हैं। शिवानी के मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया