मुरादाबाद में लाटरीबाजों में फायरिंग,बेकसूर राहगीर को गोली लगी:पड़ोसी कमेटी लेकर भागा तो दूसरा पक्ष मकान कब्जाने पहुंचा, 6 के खिलाफ FIR
मुरादाबाद में मंगलवार को लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में हुए विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में मंदिर जा रहे एक युवक को पैर में गोली लगी है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फायरिंग करने वाले की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मामले में 2 महिलाओं समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
मुगलपुरा थाने में घटना की बाबत सतीश प्रजापति की ओर से बविता रस्तोगी, कविता, संजय रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, शुभ और प्रिंस रस्तोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में मोहल्ला हाथी वाला मंदिर कानून गोयान निवासी सतीश प्रतापति ने कहा है, उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मोहल्ले में ही रहने वाले संजीव रस्तोगी के पास 40 हजार रुपए की एक लॉटरी (कमेटी) डाली थी। आरोप है कि कुछ समय पहले संजीव रस्तोगी कमेटी के रुपए लेकर भाग गया। इसके बाद से कानून गोयान में स्थित उसके मकान पर ताला लगा है। संतीश प्रजापति के अनुसार आज सुबह करीब 6:45 बजे संजय रस्तोगी की पत्नी बवीता रस्तोगी और उसकी देवरानी कविता रस्तोगी अपने मकान से सामान निकालने पहुंचे थे। इनके साथ संजय रस्तोगी का छोटा भाई संजीव रस्तोगी भी था। सतीश के मुताबिक, उसकी पत्नी ममता को ये पता चला तो वो दौड़कर संजय रस्तोगरी के मकान पर पहुंची। उसने कहा कि जब तक कमेटी के पैसे नहीं लौटाए जाते, तब तक वो मकान से सामान नहीं निकालने देगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। सतीश का आरोप है कि, आरोपियों ने उसकी पत्नी से मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी। वह पत्नी को बचाने पहुंचा तो आरोाप है कि संजय रस्तोगी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में मंदिर जा रहे अभिजीत भटनागर को गोली लग गई। अभिजीत को गोली पैर में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। फायरिंग करने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया