दादी-बुआ की हथौड़े से सिर कूचकर हत्या:मुरादाबाद में थाने जाकर किया सरेंडर, बोला- घर जाकर लाश उठा लो
मुरादाबाद में गुरुवार रात युवक ने दादी और बुआ की हथौड़े से सिर कूचकर हत्या कर दी। फिर इधर-उधर घूमता रहा। शुक्रवार शाम थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिसवालों से कहा- मुझे गिरफ्तार करो। मैंने दादी और बुआ की हत्या कर दी है। घर जाकर दोनों की लाश उठा लो।
पुलिस उसे लेकर जब घर पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ दादी सरोज शर्मा (90) और अविवाहित बुआ वंदना शर्मा (60) की लाश मिली। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना सिविल लाइंस थाने की रेलवे हरथला कॉलोनी आदर्श नगर की है। प्रॉपर्टी को लेकर युवक का दादी से झगड़ा हुआ था।
पहले देखिए 3 तस्वीरें…
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की।
पुलिस ने पीला पट्टा लगाकर पूरे घर को सील कर दिया।
पुलिस टीम के पहुंचते ही मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई।
प्रॉपर्टी विवाद और ऑटो खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था घटना की सूचना मिलते ही SSP सतपाल अंतिल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच पड़ताल की। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सूचना मिलते ही पड़ोसियों की भीड़ लग गई। पुलिस ने पीला पट्टा लगाकर पूरे घर को सील कर दिया है।
SSP सतपाल अंतिल ने बताया, साहिल शर्मा के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वो अपनी दादी सरोज शर्मा और बुआ वंदना शर्मा के साथ रहता था। युवक ने पूछताछ में बताया है कि उसका प्रॉपर्टी को लेकर दादी से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने दोनों को मार दिया।
ये फोटो साहिल शर्मा की है, जिसने अपनी दादी और बुआ की हत्या कर दी।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया- प्रॉपर्टी विवाद के साथ ही साहिल दादी पर कई दिनों से ऑटो दिलाने का भी प्रेशर बना रहा था। लेकिन, वो इसके लिए तैयार नहीं थीं। गुरुवार रात को उसने वारदात को अंजाम दिया। फिर बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा। जब उसे लगा कि बच नहीं पाएगा, हत्या का राज खुल जाएगा। तब वह शुक्रवार शाम 4.30 बजे सिविल लाइंस थाने पहुंचा।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया