मिड टाउन क्लब में नापजोख करने पहुंचा निगम:MDA के कम्युनिटी सेंटर पर डेढ़ दशक से काबिज है रजनी जैन; 7.49 करोड़ हाउस टैक्स बकाया
मुरादाबाद नगर निगम की टीम छोटे मोटे बकाएदारों की बिल्डिंगें सील करने के बाद शनिवार दोपहर निगम की सबसे बड़ी बकाएदार रजनी जैन के ठिकाने मिड टाउन क्लब पर भी पहुंची है। लेकिन यहां सीलिंग की हिम्मत नहीं जुटा सके नगर निगम के अधिकारी फिलहाल नापजोख के तमाशे में बिजी हैं। रजनी जैन एमडीए के कम्युनिटी सेंटर मिड टाउन क्लब की किराएदार हैं।
रजनी जैन एनआरएचएम घोटाले में जेल काट चुके दवा व्यापारी सौरभ जैन की पत्नी हैं। बसपा सरकार में अपने पति सौरभ जैन के रसूख के दम पर रजनी जैन ने प्राधिकरण के इस आलीशान कम्युनिटी सेंटर को कौड़ियों के मोल में लीज पर लिया था। वास्तव में यह कम्युनिटी सेंटर रामगंगा विहार योजना के आवंटियों की संपत्ती है लेकिन प्राधिकरण अफसरों की मिलीभगत की वजह से रजनी जैन इस कम्युनिटी सेंटर पर डेढ़ दशक से भी अधिक वक्त से काबिज हैं। लीज की शर्तें इस तरह डिजाइन की गई हैं कि रजनी जैन से प्राधिकरण की इस अरबों रुपए की प्रॉपर्टी को खाली कराना ही करीब – करीब नामुमकिन जैसा हो गया है।
नगर निगम की सबसे बड़ी बकाएदार हैं रजनी जैन। उन पर नगर निगम का करीब साढे़ सात करोड़ रुपया हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का बकाया है।
रजनी जैन पर 7.5 करोड़ का बकाया
मिड टाउन क्लब की किराएदार होने के नाते रजनी जैन पर नगर निगम का हाउस और वाटर टैक्स का करीब साढ़े सात करोड़ रुपया बकाया है। टाॅप बकाएदारों की सूची में रजनी जैन का नाम सबसे ऊपर है। नगर निगम ने चौराहों पर लगी नेमिंग एंड शेमिंग स्क्रीन पर बकाएदारों के जो नाम डिस्प्ले किए थे, उनमें रजनी जैन का नाम सबसे ऊपर था।
मिड टाउन क्लब पर नापजोख करती नगर निगम की टीम।
टीम ने कहा, नापजोख करने आए हैं शहर में इन दिनों नगर निगम 2-2 लाख रुपए के बकाएदारों के भी घर और दुकान सील कर रहा है। लेकिन टॉप टेन लिस्ट में शामिल लोगों पर हाथ डालने की हिम्मत नगर निगम के अधिकारियों में नहीं है। मिड टाउन क्लब पर निगम की टीम गाड़ियों से पहुंची तो मिड टाउन क्लब को सील करने की चर्चाएं तेजी से फैलीं। लेकिन कुछ ही देर में निगम की टीम ने साफ कर दिया कि नगर निगम के सबसे बड़े बकाएदार की बिल्डिंग को सील करने का फिलहाल उनका कोई इरादा नहीं है। टीम ने कहा कि रजनी जैन की ओर से टैक्स पर कुछ आपत्तियां दी गई थीं, इसलिए वो यहां नापजोख करने आए हैं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया