मयूर ने अपने दोस्त को VIDEO कॉल पर दिखाईं लाशें:बोले-साहिल के कबूलनामे को क्रॉस चेक करने मैं उसके घर गया था,हर तरफ बिखरा था खून
मुरादाबाद में 97 साल की दादी और 60 साल की बुआ को हथौड़े से कूचकर मार डालने वाले साहिल शर्मा की कहानी में एक किरदार और है-एडवोकेट मयूर कश्यप। मयूर कश्यप ही वह शख्स है जो मौका ए वारदात पर सबसे पहले पहुंचे। पुलिस से भी करीब 5 घंटे पहले मयूर ने घटनास्थल देखा था।
मयूर ने मौका ए वारदात पर क्या देखा ? घर में खून और लाशें देखने के बाद उन्होंने क्या किया ? कैसे वो लाशें देखने के बाद साहिल को लेकर सिविल लाइंस थाने तक पहुंचे? आइए इन सवालों के जवाब आपको खुद मयूर कश्यप की जुबानी देते हैं। मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि मेरी नानी और मौसी का मर्डर हो गया है मुरादाबाद में एमडीए निवासी एडवोकेट मयूर कश्यप मुरादाबाद कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। मयूर ने दैनिक भास्कर को पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार ढंग से बताया।
मयूर बोले- सुबह के करीब 10:30 बजे थे। मेरे पास मेरे दोस्त विशाल राव का गाजियाबाद से फोन आया। विशाल मेरा बचपन का दोस्त है। वो हत्यारोपी साहिल की बुआ सीमा शर्मा का बेटा है।
मयूर बोले-विशाल ने मुझसे कहा,
‘मेरी नानी और मौसी का मर्डर हो गया है। मर्डर मेरे ममेरे भाई साहिल ने किया है। उसने खुद फोन करके मुझे ये बात बताई है। तुम घर जाकर चेक करो कि क्या ये बात सच है। नानी और मौसी दोनों का ही फोन नहीं उठ रहा है।’
मयूर पहुंचे तो बैक डोर खुला था, आंगन तक बिखरा था खून
मयूर ने बताया कि दोस्त विशाल ने उनसे घर जाकर देखने का आग्रह किया। इस पर वो तुरंत रेलवे हरथला कालोनी ब्रजधाम कालोनी में विशाल की नानी के घर यानी साहिल के घर पहुंचे।
मेन गेट पर ताला लगा था। काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई रेस्पांस नहीं आया। मकान के दो तरफ रास्ता है। मेन गेट से रेस्पांस नहीं मिलने पर मयूर ने बैक डोर पर जाकर देखा।
पिछला दरवाजा खुला था। मयूर ने झांककर देखा तो अंदर दूर तक खून बिखरा था। उन्हें बाहर दरवाजे से ही अंदर फर्श पर लाशें पड़ीं दिख गईं। विशाल को वीडियो कॉल कर दिखाई नानी-मौसी की लाश मयूर कश्यप बोले-मैंने काफी देर तक आवाजें लगाईं थीं। इस पर पड़ोसी भी घर से बाहर आ गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह उन्होंने घर से आवाजें तो सुनी थीं। लेकिन क्योंकि यह फैमिली पड़ोस से ज्यादा वास्ता नहीं रखती थी इसलिए किसी ने ये जानने की कोशिश नहीं की कि घर के भीतर क्या हुआ है। मयूर बोले- मुझसे मेरे दोस्त विशाल ने अंदर जाकर देखने को कहा, लेकिन मैं अंदर नहीं गया। क्राइम सीन था इसलिए मैंने मकान के अंदर जाने से मना कर दिया। मैंने वीडियो कॉल करके बाहर से विशाल को घटनास्थल दिखा दिया था।
3 बजे साहिल को मेरे पास लाए, मैं सीधा थाने आ गया एडवोकेट मयूर कश्यप बोले- मैंने दोस्त विशाल को सलाह दी कि वो अपने ममेरे भाई साहिल को प्यार से हैंडल करे और किसी तरह मुरादाबाद तक ले आए। इसके बाद विशाल और उनके बहनोई सुबोध किसी तरह समझाकर साहिल को बरेली से मुरादाबाद तक ले आए। दोपहर करीब 3 बजे ये लोग मेरे पास आए। इसके बाद मैं सीधा साहिल को लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंचा और उसे सरेंडर कराया।
मुझसे रास्ता पूछा गया, मैंने सही रास्ता बताया
एडवोकेट मयूर बोले-फैमिली ने मुझसे रास्ता पूछा था कि अब क्या करना चाहिए। मैंने उन्हें सही सलाह दी कि सरेंडर ही एक विकल्प है। मैंने उनसे कहा कि अगर हत्यारोपी आपके पास है तो आपको उसे तुरंत पुलिस को सौंप देना चाहिए। इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया