तीसरी आंख की रतौंधी में लुट गया भोलामाइकल चौक के किराना व्यापारी की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ
स्थानीय माइकल चौक स्थित गोल बाजार में किराए की दुकान लेकर व्यवसायरत महेश राय उर्फ भोला पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद राय की दुकान में चोरों ने बीती रात्रि हाथ साफ किया और तकरीबन 28 हजार रुपए का माल लेकर चंपत हो गए। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि नगर की सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे यानी तीसरी आंख रतौंधी का शिकार ना होते तो आज इस गरीब व्यापारी को इस तरह लुटना नहीं पड़ता। इसके अलावा भी आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रही है जिन पर अंकुश का कोई पुख्ता इंतजाम फिलहाल नहीं है।
धनपुरी थाने से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी महेश राय उर्फ भोला पिता स्व. राजेन्द्र प्रसाद राय उम्म्र 39 वर्ष नि. वार्ड नं. 15 माईकल चौक धनपुरी थाना धनपुरी जिला शहडोल का हमराह रितिक नामदेव के उपस्थित थाना आकर जवानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै गोल बाजार सब्जी मंडी मे कालरी का कमरा (एसईसीएल) किराये मे लेकर किराना दुकान किया हूँ। कल दिनांक 08.04.2025 के रात करीबन 09.20 बजे मै अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। आज दिनांक 09.04.2025 के सुबह करीबन 09.30 बजे दुकान आकर दुकान का सटर खोला तो देखा कि दुकान की पीछे वाली शीट से रोशनी आ रही थी दुकान का सामान अस्त व्यस्त पडा था।
पीड़ित ने बताया कि रात में कोई अज्ञात चोर शीट को तोडकर अन्दर घुसकर दुकान मे रखे किराना सामान महाकोष 08 पेटी, महाकोष जार 02 पेटी, फेयर एंड लवली 06 पीस, लक्स साबुन 04 सेट, जाश्मीन नारियल तेल 06 पीस, सरसो आवला 03 पीस, सेनसोडायन पेस्ट 10 पीस, राई का तेल 02 पेटी, मासाला 30 पैकेट, पाऊड्स क्रीम 08 पीस, बीडी 01 पूडा, राजश्री 52 पैकेट, तीली का तेल 09 पीस, लाईफब्याय साबुन 05 सेट, शंकर पापड 07 पैकेट, दलिया 05 पैकेट, पोहा 04 पैकेट, तनमन निरमा 02 पैकेट कुल कीमती 28000 रु. का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त किराने की सामान का बिल नहीं लाया हूँ बाद मे बिल लाकर पेश करूंगा । दुकान से चोरी गया समान मिलाने के बाद थाना रिपोर्ट करने आया हू रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये।
सालों से बंद कैमरे
धनपुरी में सीसी कैमरे सालों से बंद पड़े हैं। नगर पालिका के द्वारा करोड़ों रुपए निर्माण हो रहे लेकिन नगर के लिए सीसी कैमरा की व्यवस्था न होने के चलते आज कहीं गोल बाजार से तो कहीं आजाद चौक से तो कहीं स्वामी विवेकानंद स्टेज के सामने से चोरी के वारदात हो रहे हैं बताया जाता है कि दो-तीन महा पूर्व एक बुलेट हुई थी जिसकी जानकारी आज तक नहीं हुई इसी तरह से छुटपुट घटनाएं चोरों के द्वारा किए जाते हैं लेकिन सीसी कैमरा के अभाव में पुलिस चोर तक नहीं पहुंच पाती है। गोल बाजार किराना दुकान से किराना सामग्री 28000 की चोरी चोरों के द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया