सुरभि महिला समिति ने खान परिसर गेट पर गर्मी में राहत हेतु पानी प्याऊ का शुभारंभ किया
सोहागपुर, एरिया श्रद्धा महिला मंडल के विशेष सुरभि महिला समिति मार्गदर्शन में सोहागपुर कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न खान यूनिटों में मुख्य गेट पर गर्मी के मौसम में राहगीरों और कालरी कर्मचारियों के लिए राहत प्रदान करने हेतु ठंडे पेयजल की सुविधा का शुभारंभ किया। यह सराहनीय पहल दामिनी माइंस, राजेंद्र माइंस, शारदा ओसीएम तथा सोहागपुर एरिया कार्यालय के मेन गेट पर आयोजित की गई।
उद्घाटन समारोह में विशेष आकर्षण
राजेंद्र भूमिगत माइंस के गेट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में फीता काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। समारोह में मुख्य अतिथि और सुरभि महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्पणा श्री कृष्ण ने न केवल उद्घाटन किया, बल्कि उपस्थित लोगों को चना गुण शरबत भी पिलाकर इस पहल का स्वागत किया। खान यूनिट के प्रबंधक एवं कालरी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की महत्ता को और बढ़ा दिया।
आगामी दिनों में जारी रहेगी राहत की व्यवस्था
उद्घाटन के उपरांत खान प्रबंधक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि पूरे गर्मी माह में खान परिसर के रास्ते पर ठंडे पेयजल की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाए। राजेंद्र भूमिगत माइंस के खान प्रबंधक श्री पी. बेलनो कृष्णा समेत कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।
सामुदायिक सेवा में सुरभि महिला समिति का योगदान
सुरभि महिला समिति का यह प्रयास स्थानीय समुदाय के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति को दर्शाता है। समिति ने बताया कि इस तरह की पहलों के माध्यम से न केवल खान परिसर के कर्मचारियों और राहगीरों को राहत मिलेगी, बल्कि आसपास के गांवों में जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए सामुदायिक एकजुटता को भी बल मिलेगा।
इस प्रकार, सुरभि महिला समिति द्वारा शुरू की गई यह पहल स्थानीय कर्मचारियों एवं यात्रियों के लिए राहत का संदेश लेकर आई है, जिससे सामाजिक और सामुदायिक सहयोग की भावना को नई दिशा मिलेगी।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया