जनपद श्रावस्ती में पहली बार 54 पुलिसकर्मियों का तबादला कर कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की कयावद
श्रावस्ती। जनपद श्रावस्ती में राजकीय कार्यों के कुशल संपादन के लिए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी घनश्याम चौरसिया ने 1 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षक, 27 मुख्य आरक्षी, 16 आरक्षी व 1 महिला आरक्षी के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है।
एसपी ने बताया कि निरीक्षक सुधीर सिंह को प्रभारी निरीक्षक जिला प्रशिक्षण इकाई यूपी-112 से अतिरिक्त निरीक्षक सिरसिया थाने में हुआ स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें आर्थिक सहायक प्रकोष्ठ (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन) का प्रभारी बनाया गया।
किसे और कहाँ मिली नई तैनाती
सिरसिया में तैनात रहे उपनिरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को गिलौला, जयवेंद्र कुमार को श्रावस्ती, सुवाष भारती व विनोद कुमार को कोतवाली भिनगा, मल्हीपुर में तैनात श्यामदेव यादव को सोनवा, रामनिवास यादव व राणा प्रताप सिंह को गिलौला, शिवकुमार को श्रावस्ती, साहब राव को इकौना, पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश वर्मा को मल्हीपुर, रियाज अहमद को सोनवा, सुनील कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार नायक, सतीश कुमार व मोहन यादव व विवेक कुमार को सिरसिया, राजेश कुमार यादव, रामअनुज, बाबूराम यादव, दिलीप कुमार यादव, व अच्छेलाल को मल्हीपुर, सिरसिया थाने के हेडमोहर्रिर रहे मुख्य आरक्षी श्याम नरायन यादव को सोनवा थाने का हेड मोहर्रिर बनाया गया।
सिरसिया में तैनात रहे मुख्य आरक्षी विजय कुमार को श्रावस्ती, गिरिजेश यादव को सोनवा, जयप्रकाश यादव व शिवेंद्र यादव को गिलौला, मल्हीपुर के मुख्य आरक्षी रामहरि यादव व अविनाश यादव को इकौना, राधेश्याम यादव को श्रावस्ती, घनश्याम यादव व राममणि को सोनवा, धर्मेंद्र यादव व रामकेश यादव को गिलौला, सोनवा थाने के हेडमोहर्रिर मुख्य आरक्षी शोभाराम को हेड मोहर्रिर सिरसिया बनाया गया है।
सीओ कार्यालय जमुनहा के (हेड पेशी) मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव को सीओ यातायात/लाइन (हेड पेशी) बनाया गया है।
सिरसिया थाने में तैनात आरक्षी मनोज वर्मा को गिलौला, संगम चौहान को सोनवा, सुमीत चौधरी व दीपेंद्र कुमार को इकौना, राजपाल वर्मा को श्रावस्ती, मल्हीपुर के कमलेश गिरि को गिलौला, दुर्गेश कुमार को इकौना, संतोष कुमार, राकेश कुमार वर्मा, सर्वेश चौरसिया व विजय यादव को श्रावस्ती, देवेश शुक्ला को इकौना, गिरीश कुमार को सोनवा, भिनगा कोतवाली में तैनात आरक्षी दिलीप कुमार पांडेय को सीओ कार्यालय इकौना, पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी शिवम साहू व हरिओम गुप्ता को सिरसिया व हरदत्तनगर गिरंट थाने में तैनात महिला आरक्षी दीपिका अवस्थी को महिला थाना भेजा गया है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया