अज्ञता ट्रेलर ड्राइवर के लपरहीपूर्वक वाहन चलाने से बाल बाल बची स्कूल वाहन बच्चों को किसी प्रकार का चोट नहीं आया। स्कूल वाहन का सामने का शिर्फ शीशा टूट गया
आज दिनांक 09.04.2025 के दोपहर करीब 12:30 बजे महर्षि विद्या मंदीर सकालो अम्बिकापुर का स्कुल बस प्रति दिन के भांति स्कुल के बच्चों को लेकर अम्बिकापुर से प्रतापपुर बरबसपुर मरकाडांड जा रहा था कि उसी दौरान आज दिनांक 09.04.2025 को खड़गंवा जूनापारा सुरेश चक्रधारी के घर के आगे मेन रोड़ खड़गंवा प्रतापपुर में महान 3 खदान में कोयला लेने जा रही टेलर चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर स्कुल बस को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर देने की सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी खड़गंवा योगेन्द्र जायसवाल अपने स्टाप के साथ मौका घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चों का सुरक्षित बस से उतार कर चौकी लाया गया एवं उनके परिजनों को जरिये मोबाईल सूचना देकर सकुशल घर भेजवाया गया किसी भी बच्चे को चोट नहीं लगा है। बस क्रमांक सी.जी. 15 एबी 0616 के चालक लक्ष्मण प्रसाद पिता स्व. बनवारी के द्वारा बताया गया कि मैं बच्चे को उतार कर आगे जा रहा था उसी समय टेलर वाहन के चालक मेरे बस को साईड से ठोकर मार दिया जिसे मेरी वाहन का सामने का सीसा क्षतिग्रस्त हो गया हैं किसी बच्चे को चोट नहीं आया है। अज्ञात टेलर वाहन व चालक का पता तलाश जारी है।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया