प्रॉपर्टी डीलर के घर लूटपाट करने वालों का एनकाउंटर:मुरादाबाद पुलिस की गोली से 2 लुटेरे जख्मी, 2 पुलिस को चकमा देकर भाग निकले
मुरादाबाद पुलिस ने 3 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर के घर लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि लुटेरों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस फरार लुटेरों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नगला बाईपास पर जिगर कंपाउंड निवासी शम्स-उर-रहमान रहमान रोड जिगर कंपाउंड स्थित अपनी कोठी में रहते हैं। शम्स उर रहमान का प्रॉपर्टी के साथ ही पीतल का भी काम है।
शम्स उर रहमान ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी थी कि मंगलवार रात वो अपने घर में सो रहे थे। उनकी पत्नी शाहजमां पहली मंजिल के दूसरे कमरे थी।
तभी अचानक नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और पिस्टल के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने घर में रखा करीब 15 लाख रुपए कैश और 80 ग्राम गोल्ड लूट लिया। इसके साथ ही लाइसेंसी रिवाल्वर भी लूट ले गए।जाते वक्त लुटेरे शम्स उर रहमान को घर के टायलेट में बंद कर गए थे।
इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पंडित नंगला बाईपास पर गश्त कर रही थी। इस बीच कुछ संदिग्धों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों को गोली लगी। इसके अलावा लुटेरों के 2 साथी मौके से भाग निकले। एसपी सिटी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूछताछ में इन्होंने अपना नाम पता शकीबुल उर्फ साकिबुल पुत्र बाबू निवासी पंडित नंगला और वारिस उर्फ चुल्ली पुत्र असलम निवासी पंडित नंगला बताया है। इनके कब्जे से पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के घर से लूटी गई लाइसेंसी रिवाल्वर और लूटी गई रकम से करीब 3 लाख रुपए बरामद किए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के मौके से भागने वाले 2 अन्य साथियों की पहचान विशाल उर्फ करोना पुत्र चरन सिंह निवासी पंडित नंगला और उवैश पुत्र जफीर निवासी पंडित नंगला के रूप में हुई है। इन दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही हैं।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया