मुरादाबाद में नकली दूध की बिक्री रोकने को छापे:टीम ने 6 ठिकानों पर छापामारी कर नमूने लिए; नकली खोया बनते मिला
मुरादाबाद में सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देश पर गठित खाद्य विभाग की टीमों ने जिले में मिलावटी दूध की बिक्री रोकने के लिए छापामारी की।
टीम ने संभल रोड बाईपास के निकट मोहम्मद कासिम पुत्र शमशाद निवासी ग्राम गुरेर थाना व पोस्ट मैनाठेर जनपद मुरादाबाद से मिश्रित दूध के नमूने लिए। इसके अलावा हैदर अली पुत्र आस्कर, निवासी ग्राम अहलादपुर थाना मैनाठेर से भी मिश्रित दूध का नमूना लिया गया।
मनकुआ मोड पर कालू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुंडिया मलूकपुर से भी मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। गांव मुकुटपुर एहरोला से प्रीतम सिंह पुत्र ज्ञान सिंह से मिलावटी खोए का नमूना भी टीम ने लिया है।
मौके पर प्रीतम सिंह मिल्क पाउडर तथा वनस्पति मिलाकर खोया तैयार कर रहा था। 25 किलोग्राम मिल्क पाउडर जिसकी कीमत 11250 तथा 4 किलोग्राम वनस्पति इसकी कीमत 716 रुपए विक्रेता द्वारा बताई गई, जिन्हें सीज करके विक्रेता के सुपुर्द कर दिया गया। खाद्य लाइसेंस/पंजीकरण न होने के कारण खोया निर्माण पर रोक लगा दी गई। ग्राम मुकुटपुर एहरोला से ही दूध से भरी हुई पिकअप गाड़ी को रोककर दूध का निरीक्षण किया गया। गाड़ी में लगभग 24 कन्टरो में लगभग 1080 लीटर दूध था।
विक्रेता कासिम अली पुत्र कुद्दूस निवासी ग्राम हाथीपुर जीतू थाना व पोस्ट कुंदरकी ने अवगत कराया की वह यह दूध बिक्री हेतु रामपुर अपनी डेरी पर ले जा रहा है। विक्रेता पर दुग्ध सप्लाई हेतु लाइसेंस नहीं पाया गया। इसलिए विक्रेता को नोटिस दिया गया तथा संबंधित पिकअप गाड़ी से व्यापार करने पर रोक लगा दी गई।
गाड़ी में रखी अलग-अलग कैनों से मिश्रित दूध के दो नमूने संग्रहित किए गए।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया