एक पखवारा पहले बहला फुसलाकर भगा ले जायी गई नाबालिक बालिका अभी तक बरामद नहीं।
सीतापुर-अप्रैल/मिश्रित कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर से बीते एक पखवरा पहले बहला फुसलाकर भगा कर ले जायी गई एक नाबालिक बालिका प्रकरण में अन्तोगत्वा रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद भी अभी तक बरामदगी की दिशा में मामला शून्य से आगे नहीं बढ़ा है जिससे बालिका के परिवारीजन आक्रोशित ही सशंकित भी है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी एक व्यक्ति की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला जरिये तहरीर सामने आया है जिसमें बालिका के पिता व्दारा सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने के वास्ते पुलिस को तहरीर दी गई थी जिस पर हीला हवाली के उपरान्त अन्तोगत्वा पुलिस ने 6 अप्रैल को अ०स०86/०25 पर धारा 137(2) व 87 बी एन एस के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया अभी तक जरिये आशिनाई भगा कर ले जायी गई नाबालिक बालिका की बरामदगी पुलिस के लिये सिरदर्द बनी हुई है। दूसरी तरफ पीड़ित का आरोप है कि नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के उपरान्त भी आरोपियों को पकड़ कर पुलिस उसकी पुत्री को अभी तक बरामद नहीं कर सकी हैं जिस कारण आरोपी और उनके हिमायती बराबर जान माल की धमकी दे रहे हैं जिससे उसकी भी जान-माल का खतरा निरन्तर बढ़ता जा रहा है पीड़ित पिता ने जनपद के पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही अपनी नाबालिक पुत्री को शीघ्र बरामद कराये जाने की मांग की हैं ।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया