पर्यावरण सेवकों ने झोटडा सांचौर चितलवाना में आयोजित खिलेरियों के सामूहिक गंगा प्रसादी समारोह को रखा नशामुक्त,प्लास्टिक मुक्त व जूठन मुक्त
पर्यावरण स्टॉल लगाकर तांबे के लोटों से जल सेवा कर दिया जल स्वच्छता एवं जल संरक्षण का संदेश
खिलेरियों व गोदारों की ढाणियों में आयोजित सामूहिक धार्मिक समारोह में कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी ने अद्भुत सेवा दी.
टीम ने इस शर्त के साथ जन-जागरूकता का संदेश देने के लिए पहूंची कि समारोह में नशे की मनुहार पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा,सिंगल यूज प्लास्टिक कप-गिलास व पानी की बोतलों का इस्तेमाल नहीं होगा तो टीम के सदस्य यानि पर्यावरण सेवक पूरे समारोह को पर्यावरणमय और नशामुक्त बनाते हुए जगह-जगह तख्तियों और बैनरों से सुसज्जित करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को नैतिक जिम्मेदारी से अवगत करायेंगे कि हमें पर्यावरण का संरक्षण करना जरूरी है नहीं तो इस धरती पर किसी भी जीव का रहना असंभव होगाl साथ ही नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए बताएंगे कि नशे से स्वास्थ्य पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है।फिर समारोह स्थल पर पर्यावरण स्टॉल लगाकर मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान कराते हुए प्राचीन भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप धातु व मिट्टी के बर्तन घर में काम लेने हेतु प्रेरित किया l भोजनशाला में ऐसी परिस्थितियां तैयार की जिसे देखकर किसी भी मेहमान ने एक कण भी जूठा नहीं छोङा यानि पर्यावरण सेवकों की निस्वार्थ सेवा से इस एक ही समारोह में लभग तीन हजार लोग भोजन कर सके इतना अन्न जूठन होने से बचाया।इस तरह पर्यावरण सेवकों ने इस सामूहिक समारोह में निस्वार्थ भाव से सेवा देते हुए हजारों की संख्या पधारे लोगों को पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति,पॉलिथीन मुक्ति व जूठनमुक्त भोजनशाला का संदेश प्रेरित किया।
समारोह में पर्यावरण सेवक किशनाराम बांगड़वा, स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई,धोलाराम कपासिया, वगताराम भाम्भू,गोपाल गोदारा,डॉक्टर उदयराज खिलेरी,मगाराम काछेला, अर्जुनराम खिलेरी, पीराराम धायल, स्टेट अवार्डी शिक्षक लादू राम भादू सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सांचौर,विशाल गोदारा सहित कई पर्यावरण सेवकों ने पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण के लिए संदेश देते हुए समारोह को पर्यावरणमय बनाते हुए नशामुक्त रखा।
इस अवसर पर सुखराम विश्नोई पूर्व मंत्री राजस्थान सरकारसुजाना राम खिलेरी धोरीमना , रामगोपाल धायल सरपंच,फूली देवी सरपंच,रघुनाथा राम बिश्नोई अधीक्षण अभियंता, देवेंद्र पंवार सहायक अभियंता,दिनेश कुमार सहायक अभियंता, रामलाल खिलेरी सेवानिवृत प्राचार्य,पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र विश्नोई,वरूप सोनी कनिष्ट अभियंता,संजय बिश्नोई,जय किशन कांवा, भेराराम खिलेरी,धीमाराम खिलेरी,मोहन लाल, तहसीलदार सुरेश कुमार,ठाकराराम सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण,अधिकारीगण, कर्मचारीगण,महिला,पुरुष,बालक बालिकाओं ने पर्यावरण सेवकों की पर्यावरण संरक्षण व मानव कल्याण की मुहिम की सराहना करते हुए सहयोग करने की इच्छा जताई और इनका होंसला अफजाई भी किया।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया