डीएम एवं एसपी ने सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के दिए निर्देश
जनपद के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सिराथू में जनशिकायतों को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने राजस्व से सम्बंधित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयानुसार निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 93, शिकायत पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 07, शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शिकायतकर्ता रजिया देवी ग्राम शहजादपुर परगना कड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी भूमि धरी जमीन पर बचौली पुत्र जुम्मन राज द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।जिस पर डीएम ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिवकुमार एवं रामबाबू निवासी ग्राम बम्हरौली थाना कोखराज ने शिकायत पत्र देकर बताया कि अजय सिंह पुत्र मैकूलाल द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर दीवार खड़ी करके रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी सिराथू को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।गुलकसा बानों औरेनी, कड़ा निवासिनी द्वारा शिकायत पत्र देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है लेकिन उसे बनवाने के लिए जमीन नही है।पट्टे की मांग की थी लेकिन पट्टा अभी तक आवंटित नहीं हुआ है। जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंझनपुर में कुल 41, शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 05,का निस्तारण कर दिया गया। इसी तरह तहसील चायल में कुल 41, शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 01,का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
नोएडा के वीर सपूत नरेन्द्र यादव पर्वता रोही जिंन्होने हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर चढ़ कीर्ति मान स्थापित किया
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का किया औचक निरीक्षण।कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
ग्रामीणों को गांव में ही मिला समाधान बोरी बुजुर्ग में लगा समाधान शिविर विधायक श्री ईश्वर साहू हुए शामिल*हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया सामग्री वितरण
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया