व्यापारियों के उत्पीड़न पर विधायक रितेश गुप्ता ने मेयर को दी वॉर्निंग

संवाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद। शहर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक रितेश गुप्ता ने अपनी ही पार्टी के मेयर विनोद अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ाये जाने के मुद्दे पर खुलेआम मेयर के खिलाफ जाकर व्यापारीयों के साथ खड़े नजर आए व्यापारियों की सभा में पहुंचे शहर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि किराया बढ़ोतरी के लिए नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार नहीं है बल्कि यह फैसला शहर के मेयर विनोद अग्रवाल का है जिन्होंने निगम नगर निगम की बोर्ड से भी इसे पास करा लिया है इस दौरान रितेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की सरकार व्यापारी वर्ग की बदौलत है उन्होंने मेयर पर तंज कसते हुए कहा कि अगर व्यापारी का दिमाग फिरा तो मेयर साहब आपका क्या होगा, बता दे कि नगर निगम बोर्ड ने जनवरी में हुई बैठक में अपनी कई दशक पुरानी दुकानों को किराया 30% तक बढ़ाने का फैसला किया था शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित नगर निगम की दुकान करीब 50 60 साल पहले से बहुत ही मामूली किराए पर चली आ रही है, व्यापारियों का एक दल मेयर से बात करने मेयर विनोद अग्रवाल की कोठी पर पहुंचा था व्यापारियों का आरोप है की बातचित के दौरान भड़के मेयर ने कहा था कि अगर मेरा दिमाग फिर तो दुकानों पर बुलडोजर चलवा दूंगा, सूत्रों का कहना है कि मेयर के इस रवैया से खफा होकर व्यापारी वहां से चले आए यह बात शहर विधायक रितेश गुप्ता के खेमे तक पहुंची तो उनका खेमा सक्रिय हो गया, व्यापारियों में मेयर के खिलाफ गुस्सा देख विधायक रितेश गुप्ता एक्टिव हो गए शनिवार रात करीब 11:00 बजे लखनऊ से लौटे रितेश गुप्ता सीधे नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के बंगले पर पहुंचे विधायक के प्रेशर में नगर आयुक्त ने प्रकाश बेकरी की सील खोलने का आश्वासन दे दिया इसे अपनी जीत के रूप में देख रहे व्यापारियों ने रविवार को बुध बाजार में एक होटल में सभा की विधायक रितेश गुप्ता को आमंत्रित किया गया नगर विधायक रितेश गुप्ता ने व्यापारीयों से कहा कि मैं आज व्यापारीयों की बदौलत ही विधायक हूं, कल रात मेरी नगर आयुक्त से मुलाकात हुई है नगर आयुक्त ने मुझे बताया है कि किराया बढ़ोतरी का फैसला नगर आयुक्त का नहीं बल्कि मेयर विनोद अग्रवाल का है जिसे उन्होंने नगर निगम बोर्ड में भी पास कर लिया है रितेश गुप्ता ने कहा कि मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।