संवाददाता अनूप सारस्वत,
मुरादाबाद।जिला अधिकारी द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए मुरादाबाद में डी एम अनुज सिंह ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह अपने आदेशों को सही से पालन कराएं,आदेश करके भूले नहीं बल्कि समय-समय पर यह चेक करते रहे कि उनके आदेशों को सही से क्रियान्वयन हो भी रहा है या नहीं पूरी शक्ति के साथ अपने आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं डी एम मीटिंग ने कहा कि फुटकर मदिरा दुकानों के आवेदन के लिए सही सरकारी वेबसाइट से आवेदन करें, लोग फर्जी दयू आर एल से बचें, जिला अधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में राजस्व कार्यो,न्यायिक कार्य,कार्य करोत्तर विभागीय कार्रवाई न्यायिक पत्रावलियों के दाखिल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को पुराने वादों के जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए धारा 24 धारा 80 धारा 116 धारा 24, धारा 34 के लंबित वादों के निस्तारण संबंधी आदेश, तहसीलदार से चर्चा करके जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को वादों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, डीएम ने पैमाईश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा सभी उप जिलाधिकारी अपने दिए गए आदेशों का सही से अनुपालन हो रहा है कि नहीं इसका अच्छे से सुनिश्चित करें बैठक में रियल टाइम खतौनी, अविवादित विरासत, ई परवाना पर लंबित आवेदनों, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत पुराने प्रकरणों के निस्तारण संबंधी इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, इस पर जिलाधिकारी ने लंबित आवेदन प्रकरण पर संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही का निस्तारण के निर्देश दिए, उन्होंने उप जिलाधिकारीयों से कहा कि तालाबों के आवंटन की फीडिंग सही से सुनिश्चित करवाएं, और फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति भी सही से सुनिश्चित करवायें बैठक में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी आनंद त्रिपाठी ने जीएसटी एमनेस्टी स्कीम के बारे में बताया कि जीएसटी विभाग में एमनेस्टी स्कीम वर्ष 2017-18 18 19 19 20 में धारा 73 के अंतर्गत पारित आदेशों के अंतर्गत लाया गया है जिन फर्मों के विरुद्ध इन वर्षों में कर ब्याज अर्थदंड की देयता निर्धारित की गई है, उनमें केवल कर की धनराशि मार्च 2025 तक जमा करने पर ब्याज एवं अर्थदंड माफ हो जाएगा इसके लिए जीएसटी फॉर्म एस पी एल 02 लाया गया है जिसे ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल पर भरना है यदि कोई व्यापारी उक्त वर्षों में धारा 73 में पारित आदेशों के विरुद्ध अपील में है वह अपील वापस लेकर केवल कर जमा करके उक्त स्कीम का लाभ ले सकता है,बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाबचंद नगर मजिस्ट्रेट किन्शुक श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी सदर उप जिला अधिकारी कांठ,उप जिलाधिकारी बिलारी, अप जिला अधिकारी ठाकुरद्वारा, सहित समस्त तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, इंडिया न्यूज़ दर्शन के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट

विष्णोदेवी जातियों पर उपद्रवियों ने किया पथराव।
संतरागाछी रेलवे यार्ड को नई तकनीक और अधिक प्लेटफॉर्म के साथ अपग्रेड किया गया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार द्वारा हवाई पट्टी सतना का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम आज
लोक हित में पत्रकारिता करने का पत्रकारों ने लिया संकल्प
ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित संकुल केंद्र बीजानगरी की उपशाखा खजूरी सोंधिया में नवीन शाखा प्रारंभ की गई
जिलाधिकारी द्वारा रुद्रपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई जन समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
अज्ञात शव की सूचना थानां कोतवाली मैंहर जिला मैंहरइंडिया न्यूज़ दर्शन मैहर से कृष्ण कुमार पाण्डेय
एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा नेताओं ने एनएसयूआई के खिलाफ छात्राओं के साथ अभद्र ऑनलाइन उत्पीड़न के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई